R Ashwin (Photo Source: Getty Images)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला गया था। इस टेस्ट मैच के बाद भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
रविचंद्रन अश्विन ने इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भाग लिया था। पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हाल ही में अनुभवी ऑलराउंडर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया था जिस पर उन्हीं के एक फैन ने हैरतअंगेज जवाब दिया।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया, ‘अच्छे लीडर तब उभर कर आते हैं जब वो एक स्क्रैप के लिए संकल्प दिखाते हैं।’ हालांकि उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा कि, ‘यह ट्वीट उन लोगों के लिए नहीं है जिनका खुद का फैन क्लब है।’
यह रहा ट्वीट:
This tweet isn’t for people who own fan clubs😂😂 https://t.co/HthA1yiuWM
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 30, 2024
भले ही रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खेलते हुए देखा जा सकता है। रविचंद्रन अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। अनुभवी खिलाड़ी को इस बात से खुश है कि एक बार फिर से उन्हें चेन्नई टीम की ओर से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भाग लेते हुए देखा जा सकता है।
आईपीएल में भी अश्विन ने अपनी छाप हमेशा ही छोड़ी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच को 184 रन से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। यही नहीं इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है।
अब इन दोनों टीमों के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। अंतिम टेस्ट को टीम इंडिया जरूर अपने नाम करना चाहेगी। देखना यह है कि टीम इंडिया अब आखिरी टेस्ट में कैसे वापसी करती है?