BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

रन चुराने में गलती कर बैठे Virat Kohli, 22 गज पर नहीं काम आई इस बार तेजी

Virat Kohli (Photo Source: X)

मुंबई टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन बल्लेबाजी में एक बार फिर से Virat Kohli से लेकर रोहित ने सभी को निराश किया। ऐसे में रोहित के आउट होने के बाद फैन्स में गुस्सा था, तो विराट के आउट होने के बाद फैन्स हद से ज्यादा निराश हो गए थे।

कैसा रहा पहले दिन का खेल?

एक तरफ Virat Kohli और रोहित ने अपने बल्ले से सभी को निराश किया, तो दूसरी ओर टीम इंडिया के गेंदबाजों के खिलाफ कीवी टीम के बल्लेबाज फेल रहे। जहां पहले दिन न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 235 रनों पर ऑल आउट हो गई, वहीं दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के बल्लेबाज भी फेल हो गए और भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 86 रन रहा। अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन ऐसा ही रहा, तो कीवी टीम ये सीरीज 3-0 से जीत जाएगी।

रन चुराने के चक्कर में बल्लेबाज Virat गिफ्ट में दे गए अपना विकेट

*तीसरे टेस्ट में रोहित के बाद Virat Kohli भी बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप रहे।
*कीवी टीम के खिलाफ रन चुराना भारी पड़ गया विराट को और हो गए रन आउट।
*Henry के काफी तेज और सटीक थ्रो के आगे बेबस नजर आए बल्लेबाज कोहली।
*जिसके बाद सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए विराट कोहली।

Virat Kohli कुछ इस तरह रन आउट हुए थे

Matt Henry’s direct hit catches Virat Kohli short 😯#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/cL4RvUdMST

— JioCinema (@JioCinema) November 1, 2024

जडेजा और सुंदर ने की शानदार गेंदबाजी

कीवी टीम को 235 रनों पर ऑलआउट करने के पीछे टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों का बड़ा हाथ रहा, इस दौरान जडेजा और सुंदर के आगे मेहमान बल्लेबाज फ्लॉप रहे।  इस दौरान जडेजा ने कुल 5 बल्लेबाजों को आउट किया, तो दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले सुंदर का तीसरे टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन रहा। जहां मुंबई टेस्ट के पहले दिन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम लिए, तो एक विकेट आकाश दीप को मिला। वैसे इस टेस्ट सीरीज में कीवी टीम ने पहले  ही अजेय बढ़त बना ली है और ये टीम 2-0 से आगे है, इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को टी20 सीरीज खेलनी है और ये टी20 साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी।

सुंदर की गेंदबाजी आज भी कमाल रही

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Exit mobile version