Rahul Tewatia (Pic Source-Twitter)
इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में एलीट ग्रुप A में हरियाणा और झारखंड के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हरियाणा की ओर से राहुल तेवतिया और अंकित कुमार ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा।
राहुल तेवतिया ने अपने रणजी संस्करण का पहला शतक झारखंड के खिलाफ जड़ा। राहुल ने इस मैच में 212 गेंदों में 24 चौके और एक छक्के की मदद से 144 रन बनाए। राहुल तेवतिया के अलावा अंकित कुमार ने 170 गेंद में 17 चौकों की मदद से 109 रनों की पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने झारखंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
राहुल तेवतिया का प्रदर्शन हमेशा ही भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। यही नहीं उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी छाप छोड़ी है। राहुल तेवतिया और अंकित कुमार की शतकीय पारी की बदौलत हरियाणा ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 509 रन बनाए। जवाब में झारखंड अपनी पहली पारी में 119 रन पर ऑलआउट हो गया। राहुल तेवतिया ने सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी इस मैच में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने इस मैच में एक विकेट भी झटका।
झारखंड का प्रदर्शन दूसरी पारी में भी रहा काफी निराशाजनक
दोनों टीमों के बीच तीसरे दिन का खेल इस समय खेला जा रहा है। हरियाणा की ओर से जयंत यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पहली पारी में झारखंड के पांच खिलाड़ियों को वापस पवेलियन की राह दिखाई। जयंत यादव के अलावा सुमित कुमार ने इस मैच में तीन विकेट झटके। एक विकेट राहुल तेवतिया ने लिया जबकि एक विकेट अंशुल कंबोज ने झटका।
फॉलोऑन में भी झारखंड का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इस समय झारखंड काफी खराब स्थिति में है और हरियाणा ने इस मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई है। फिलहाल देखना यह है कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में हरियाणा जीत दर्ज कर पाता है या नहीं?