Cheteshwar Pujara (Photo Source: Twitter)
वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मुकाबले के दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले प्लेयर बने। इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए एक प्रभावशाली अर्धशतक बनाकर अपनी बल्लेबाजी स्किल का प्रदर्शन किया। वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं।
क्रीज पर लंबे समय तक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले 35 वर्षीय पुजारा ने एक नपी-तुली पारी खेली और 66 रन बनाने के लिए 137 गेंदों का सामना किया। हालांकि, वो अपनी इस पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए। वह हर्ष दुबे की गेंद पर LBW आउट हो गए। विश्वराज सिंह जाडेजा के साथ पुजारा ने 87 रनों की साझेदारी की, जिससे विदर्भ के खिलाफ मैच का मोमेंटम सौराष्ट्र की तरफ चला गया।
रणजी ट्रॉफी में इस वक्त खूब चल रहा है Cheteshwar Pujara का बल्ला
झारखंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में, पुजारा के अंदर फिर से रनों की भूख जमी थी और उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 17वां दोहरा शतक बनाया था। अनुभवी खिलाड़ी की 356 गेंदों में नाबाद 243 रन की पारी ने सौराष्ट्र को चार विकेट पर 578 रन पर मजबूत पारी घोषित करने में अहम भूमिका निभाई और झारखंड की पहली पारी के 142 रन पर 436 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। इस मैच में उन्होंने स्पिनर्स के खलाफ शानदार बल्लेबाजी की।
रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा का शानदार दोहरा शतक न केवल इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उनका आठवां, बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 17वां दोहरा शतक है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने के मामले में केवल महान डॉन ब्रैडमैन (37), वैली हेमंड (36), और पैट्सी हेंड्रेन (22) ही उनसे आगे हैं। पुजारा ने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं होने के बावजूद बल्ले से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से पुजारा ने रणजी के इस सीजन में प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वो फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। भारत अब 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। ऐसे में फैंस यही चाहेंगे कि रणजी ट्रॉफी के फॉर्म के आधार पर उन्हें फिर से टीम इंडिया में जगह मिले।
यह भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने तो विराट कोहली की तारीफ में एक स्पेशल वीडियो ही बना डाला