BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

रणजी ट्रॉफी 2024: उमेश यादव ने की धमाकेदार वापसी, सौराष्ट्र के खिलाफ झटके चार महत्वपूर्ण विकेट

रणजी ट्रॉफी 2024: उमेश यादव ने की धमाकेदार वापसी, सौराष्ट्र के खिलाफ झटके चार महत्वपूर्ण विकेट

#image_title

Umesh Yadav (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने रणजी ट्रॉफी 2024 में जबरदस्त वापसी की और विदर्भ की ओर से खेलते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। यह मुकाबला आज यानी 19 जनवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जा रहा है। बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 206 रन बनाए।

सौराष्ट्र की ओर से पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 105 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 43 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा के अलावा हरविक देसाई ने 95 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। कप्तान जयदेव उनादकट ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि शेल्डन जैकसन ने 21 रनों का योगदान दिया।

विदर्भ की ओर से इस मैच में वापसी किए उमेश यादव ने 16 ओवर में 56 रन दिए और चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इस मैच में विश्वविराज जडेजा, शेल्डन जैकसन, अर्पित वसावाडा और प्रेराक मांकड़ का विकेट अपने नाम किया। उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से ही सौराष्ट्र विदर्भ के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा।

उमेश यादव के अलावा हर्ष दुबे और आदित्य सर्वत्ते ने दो-दो विकेट झटके जबकि आदित्य ठाकरे और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 26 रन पर चार विकेट खो दिए हैं

बता दें, पहले दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट मात्र 26 रन पर ही खो दिए है। सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनादकट, आदित्य जडेजा, चिराग जनी और प्रेराक मांकड़ ने 1-1 विकेट हासिल किया।

सौराष्ट्र ने गेंदबाजी से पहले दिन का खेल अपने नाम कर लिया है लेकिन उन्हें जल्द से जल्द विदर्भ को उनकी पहली पारी में आउट करना होगा। विदर्भ अभी भी 180 रनों से पीछे है। तब देखना यह है कि खेल का दूसरा दिन किसके नाम रहता है?

Exit mobile version