BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

रणजी जीतने के बाद कप्तान रोहित ने रखा Prithvi Shaw के सिर पर हाथ, टीम इंडिया में वापसी पक्की है!

रणजी जीतने के बाद कप्तान रोहित ने रखा Prithvi Shaw के सिर पर हाथ टीम इंडिया में वापसी पक्की है

रणजी जीतने के बाद कप्तान रोहित ने रखा Prithvi Shaw के सिर पर हाथ टीम इंडिया में वापसी पक्की है

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

मुंबई टीम ने इस बार का रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया है, जहां इस टीम में Prithvi Shaw, रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे। इस दौरान सभी की नजर शॉ के प्रदर्शन पर थी, लेकिन ये बल्लेबाज कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाया। वहीं रणजी ट्रॉफी जीतने के बाद शॉ की कुछ तस्वीरें जरूर सामने आई है, जो सोशल मीडिया की दुनिया में काफी वायरल हो रही है।

कैसा रहा Prithvi Shaw का प्रदर्शन?

चोट के कारण Prithvi Shaw ने रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच नहीं खेले थे, लेकिन फिर उन्होंने कोलकाता से मैदान पर वापसी की। वहीं इस सीजन वो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, शॉ ने इस बार की रणजी ट्रॉफी में कुल 6 मैच खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 451 रन निकले, साथ ही उन्होंने 1 शतक के साथ-साथ 1 अर्धशतक भी लगाया।

Prithvi Shaw का करियर फिर से बना देंगे कप्तान रोहित शर्मा!

*रणजी ट्रॉफी जीतने के बाद Prithvi Shaw ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर।
*जहां इस पोस्ट की तस्वीरों में बल्लेबाज शॉ नजर आ रहे थे रणजी ट्रॉफी को चूमते हुए।
*इस दौरान इस युवा बल्लेबाज के साथ में नजर आए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा।
*शॉ रणजी ट्रॉफी के बाद IPL के लिए दिल्ली टीम के साथ जुड़ जाएंगे नए सीजन के लिए ।

Prithvi Shaw का पोस्ट रणजी ट्रॉफी जीतने के बाद

View this post on Instagram

A post shared by PRITHVI PANKAJ SHAW (@prithvishaw)

मुंबई टीम ने 42वीं बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब

दूसरी ओर मुंबई टीम को रणजी ट्रॉफी का किंग कहा जाता है, लेकिन काफी समय से इस टीम ने ट्रॉफी अपने नाम नहीं की थी। वहीं इस बार मुंबई टीम ने दमदार कमबैक करते हुए सभी आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया, जहां फाइनल में टीम ने विदर्भ को हारते हुए 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान रहाणे टीम के कप्तान रहे, लेकिन खुद रहाणे पूरे सीजन फ्लॉप रहे और फाइनल के बाद उन्होंने इस बात को मान भी लिया।

रणजी ट्रॉफी के खिताब के साथ मुंबई टीम

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Exit mobile version