
Rajat Patidar And Virat Kohli (Image Credit-Instagram)
मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी, इस दौरान कप्तान साहब ने कुछ गजब के शॉट्स मारे थे। जिसे देख खुद कोहली भी काफी हैरान हो गए थे, अब उसी से जुड़ा एक वीडियो IPL के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और उसमें विराट का रिएक्शन देखने लायक है।
रजत पाटीदार ने कितनी गेंदों पर कितने रन बनाए थे?
मुंबई टीम के गेंदबाजों की विराट कोहली और रजत पाटीदार ने जमकर क्लास लगाई थी, इस दौरान सबसे ज्यादा तूफानी पारी RCB के कप्तान की थी। जहां रजत पाटीदार ने मुंबई के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बना डाले थे, साथ ही उन्होंने अपनी पारी में 5 चौकों के अलावा 4 छक्के भी जड़े थे। वैसे क्रिकेट के जानकार रजत की कप्तानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, ऐसे में देखना होगा की टीम का आगे होने वाले मैचों में कैसा प्रदर्शन रहता है।
विराट ने दिया रजत पाटीदार के शॉट्स पर गजब रिएक्शन
*रजत पाटीदार ने मुंबई टीम के खिलाफ खेली थी 22 गज पर तूफानी पारी।
*इस दौरान अपनी पारी में RCB के कप्तान ने चौके और छक्कों में डील किया था।
*साथ ही रजत ने कुछ अतरंगी शॉट्स भी लगाए थे, जिसे देख विराट दंग रह गए थे।
*विराट ने रजत से हाथ के जेस्चर के जरिए पूछा था-कैसे मार रहा है ये शॉट्स।
रजत पाटीदार के शॉट्स पर कोहली का रिएक्शन
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
ये कैच भी कमाल का पकड़ा था इन खिलाड़ियों ने
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
अब अगला मैच किस टीम के खिलाफ है RCB का?
रजत की कप्तानी में RCB की सेना अभी तक तीन मैच अपने नाम कर चुकी है, जिसके बाद टीम के खिलाड़ियों का उत्साह एक अलग लेवल पर है। वहीं RCB को अगले मैच में कड़ी टक्कर मिलेगी, ये मैच दिल्ली टीम के खिलाफ होगा और 10 अप्रैल को खेला जाएगा। इस सीजन में DC टीम काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन कर रही है, इस टीम ने कुल तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत अपने नाम की है। अब देखना अहम होगा कि, क्या RCB दिल्ली का विजय रथ रोक पाती है या नहीं।