
Rachin Ravindra (Image Credit- Twitter X)
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दुबई में इतिहास रचा। भारत ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने कर ली। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने 252 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 6 गेंद बाकी रहते चेज किया। न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीता। उन्होंने टूर्नामेंट में चार मैचों में 65.75 के शानदार औसत से 263 रन बनाए।
रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे। उन्होंने चार विकेट भी हासिल किए। इस पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से दो शतक निकले। वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने के बाद रचिन रवींद्र ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने। जबकि न्यूजीलैंड के लिए ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रचिन टूर्नामेंट के इतिहास में न्यूजीलैंड के लिए यह खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी जैक कैलिस हैं, उन्होंने 23 साल और 16 दिन की उम्र में इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के हसन अली, तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
23 साल 16 दिन – जैक्स कैलिस (1998)
23 साल 107 दिन – हसन अली (2017)
24 साल 93 दिन – रामनरेश सरवन (2004)
25 साल 112 दिन – रचिन रवींद्र (2025)
27 साल 36 दिन – क्रिस गेल (2006)
27 साल 201 दिन – शिखर धवन (2013)
34 साल 290 दिन – रिकी पोंटिंग (2009)
25 वर्षीय रचिन ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद कहा, ”निश्चित रूप से यह एक खट्टा-मीठा एहसास है। हमने अच्छा क्रिकेट खेला। भारत को जीत की बधाई। व्यक्तिगत अवॉर्ड बेहतरीन होते हैं मगर टीम के लिए खेलना सबसे अधिक मायने रखता है।” वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल में रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।