Rohit Sharma (Image Credit- Disney + HotStar)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी ने हर फैन और टीम को निराशा ही दी है। जहां हिटमैन अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप हो रहे हैं, जिसका नजारा टीम इंडिया की बल्लेबाजी की दूसरी पारी में देखने को मिला है और रोहित का बल्ला फिर शांत रहा है।
कप्तान रोहित के बाद यशस्वी भी हुए फेल
वहीं अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आ गई है, जहां कप्तान रोहित के बाद अब यशस्वी जायसवाल भी फेल रहे हैं। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी यशस्वी जायसवाल Burger की गेंद का शिकार हुए, ये युवा बल्लेबाज अपने जन्मदिन के मौके पर सिर्फ और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गया। ऐसे में अब विराट, गिल और अय्यर का बल्ले से कमाल करना काफी जरूरी हो गया है, वरना टीम इंडिया ये मैच हार जाएगी।
ऐसे तो जल्द ही टीम से बाहर हो जाएंगे कप्तान रोहित शर्मा
*अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी में फिर से फेल हुए कप्तान रोहित।
*पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी रबाडा ने किया रोहित को आउट।
*बिना खाता खोले रबाडा की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा हुए बोल्ड।
*हिटमैन आउट होने के बाद चुपचाप ड्रेसिंग रूम के एक कोने में बैठे हुए आए नजर।
कप्तान रोहित शर्मा इस गेंद को नहीं समझ पाए
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
Marco Jansen और Dean Elgar के नाम रहा आज का दिन
दूसरी ओर आज का दिन भी अफ्रीका टीम के नाम रहा है, जहां मेजबान टीम की तरफ से Marco Jansen और Dean Elgar ने शानदार बल्लेबाजी की। Dean Elgar अपने पारी में 185 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद Marco Jansen ने सभी को हैरान करते हुए 84 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत अफ्रीका टीम ने 408 रन बनाए और 163 रनों की बढ़त हासिल की। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट बुमराह के खाते में आए, उन्होंने कुल 4 बल्लेबाजों को आउट किया।
एक नजर Marco Jansen के स्कोर पर भी
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)