Skip to main content

ताजा खबर

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की टॉप-10 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, जिनको देख आपका दिल भी हो जाएगा ‘Garden-Garden’

सिर्फ पुरुष क्रिकेट ही नहीं बल्कि महिला क्रिकेट की भी फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ रही है। तमाम खिलाड़ियों ने महिला क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है।

ऐसी कई युवा खिलाड़ी है जो इन क्रिकेटर्स को अपना आदर्श मानती है। यही नहीं कुछ महिला खिलाड़ी काफी सुंदर भी है और उनके चाहने वाले भी कई ज्यादा है। आज हम आपको ऐसे ही टॉप 10 सबसे सुंदर महिला खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1- एलिस पेरी

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की टॉप-10 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, जिनको देख आपका दिल भी हो जाएगा ‘Garden-Garden’
Ellyse Perry

एलिस पेरी को क्रिकेट की दुनिया की सबसे सुंदर महिला खिलाड़ी माना जाता है। वो ऑस्ट्रेलिया की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से भी एक है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एलिस पेरी का प्रदर्शन हमेशा ही जबरदस्त रहा है और कई युवा खिलाड़ियों ने अपना आदर्श भी मानती है। जब एलिस पेरी 16 साल की थी तब उन्हें ऑस्ट्रेलिया की फुटबॉल टीम और क्रिकेट में से किसी एक को चुनना था।

बता दें, पेरी ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट और फुटबॉल दोनों वर्ल्ड कप में भाग लिया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2010 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एलिस पेरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर तीन विकेट झटके थे। उनकी इसी घातक गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन रनों से हराया था। अब इस शानदार खिलाड़ी को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देखा जाएगा।

2- ईसा गुहा

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की टॉप-10 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, जिनको देख आपका दिल भी हो जाएगा ‘Garden-Garden’
Isa Guha

ईसा गुहा भारतीय मूल की खिलाड़ी है जिन्होंने इंग्लैंड की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ईसा गुहा ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस अनुभवी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ 17 साल की उम्र में 2002 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्हें बीबीसी एशियन नेटवर्क स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर का भी अवार्ड मिला है।

ईसा गुहा ने 2007-08 के बोरल टेस्ट में घातक गेंदबाजी करते हुए 100 रन देकर 9 विकेट झटके थे जिसकी वजह से इंग्लैंड ने ऐशज को रिटेन किया था। यही नहीं ईसा गुहा इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुकी है। तमाम भारतीय फैंस उन्हें आईपीएल टी20 एक्सट्रा इनिंग में विशेषज्ञ के रूप में भी जानते हैं।

3- सारा टेलर

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की टॉप-10 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, जिनको देख आपका दिल भी हो जाएगा ‘Garden-Garden’
Sarah Taylor

सारा टेलर इंग्लैंड की महत्वपूर्ण विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक रही है। टेलर का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही जबरदस्त रहा है। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से वनडे मुकाबलों में बल्लेबाजी की ओपनिंग भी की है और टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में भी खेला है। 2008 में इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऐशज को रिटेन किया था और टेलर भी इसका हिस्सा थी।

यही नहीं इसी साल टेलर ने महिला वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी कैरोलाइन एटकिंस के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की थी जिसमें दोनों ने मिलकर 268 रन जोड़े थे। सारा टेलर ने इस मैच में 129 रन बनाए थे। टेलर की सबसे अच्छी बात यह है कि वो वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाली सबसे युवा महिला क्रिकेटर है।

4- मेग लैनिंग

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की टॉप-10 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, जिनको देख आपका दिल भी हो जाएगा ‘Garden-Garden’
Meg Lanning

मेग लैनिंग का जन्म सिंगापुर में हुआ था और उन्होंने अपना वनडे डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 2011 में किया था। मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान भी रह चुकी है। बता दें, मेग लैनिंग ने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जड़ा था।

लैनिंग ने इस मैच में 148 गेंदों में 103* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। यही नहीं महिला टी20 वर्ल्ड कप 2012 में इस अनुभवी खिलाड़ी ने लगातार पांच पारी में 30 रन से ज्यादा बनाए थे। मेग लैनिंग इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है।

5- लौरा मार्श

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की टॉप-10 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, जिनको देख आपका दिल भी हो जाएगा ‘Garden-Garden’
Laura Marsh

लौरा मार्श ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत तेज गेंदबाज के रूप में की थी लेकिन उन्होंने इसके बाद अपने गेंदबाजी शैली को बदला और उन्होंने स्पिन गेंदबाजी करना शुरू कर दिया। उनकी स्पिन गेंदबाजी को इंग्लिश चयनकर्ताओं ने देखा और मार्श ने 2006 में इंडिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया।

लौरा मार्श भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा थी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2008 और इंग्लैंड में 2009 में ऐशज को रिटेन किया। मार्श काउंटी क्रिकेट में सक्सेस की ओर से भी खेल चुकी है।

6- रोजली ऐनी बर्च

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की टॉप-10 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, जिनको देख आपका दिल भी हो जाएगा ‘Garden-Garden’
Rosalie Anne Birch

रोजली ऐनी बर्च ने इंग्लैंड की ओर से 7 टेस्ट और 37 वनडे मैच खेले हैं। इस अनुभवी खिलाड़ी का प्रदर्शन भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त रहा है। बता दें, रोजली ऐनी बर्च का अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही काफी छोटा रहा हो लेकिन उन्हें महिला क्रिकेट के सबसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिना जाता है।

रोजली ऐनी बर्च ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ सासिक से डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी। रोजली ऐनी बर्च इंग्लैंड टीम का भाग थी जिन्होंने 2005 में ऐशज जीता और फिर 2008 में उन्होंने रिटेन किया। रोजली ऐनी बर्च सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में 6वें स्थान पर है।

7- कैथरीन ब्रंट

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की टॉप-10 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, जिनको देख आपका दिल भी हो जाएगा ‘Garden-Garden’
Katherine Brunt

कैथरीन ब्रंट इस लिस्ट में सातवें पायदान पर हैं। इस बेहतरीन खिलाड़ी ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी घातक तेज गेंदबाजी से विरोधी टीम की कई बल्लेबाजों के विकेट अपने नाम किए है।

कैथरीन ब्रंट ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियनशिप 2009 के फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट झटके थे। उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवार्ड मिला था।

8- डेनियल व्याट

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की टॉप-10 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, जिनको देख आपका दिल भी हो जाएगा ‘Garden-Garden’
Danni Wyatt

2010 में डेनियल व्याट ने MCC यंग क्रिकेटर अनुबंध जीता था। डेनियल व्याट का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही बेहतरीन रहा है। व्याट इंग्लिश खिलाड़ी है जिन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की ओर से भी धुआंधार प्रदर्शन किया है।

बता दें, डेनियल व्याट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को शादी का भी ऑफर दिया था। यह धुआंधार बल्लेबाज इस लिस्ट में आठवें पायदान पर है।

9- हॉली फ़र्लिंग

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की टॉप-10 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, जिनको देख आपका दिल भी हो जाएगा ‘Garden-Garden’
Holly Ferling

हॉली फ़र्लिंग ने क्वींसलैंड की ओर से 14 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया और उन्होंने अपनी पहली तीन गेंद पर हैट्रिक ली। इसके बाद हॉली फ़र्लिंग पहली महिला खिलाड़ी बनी जिन्हें क्वींसलैंड जूनियर क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

हॉली फ़र्लिंग को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ियों में गिना जाता है। इस शानदार खिलाड़ी ने 2013 महिला वर्ल्ड कप में चार मैच खेले जिसमें उन्होंने 10.55 के औसत से 9 विकेट हासिल किए।

10- सना मीर

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की टॉप-10 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, जिनको देख आपका दिल भी हो जाएगा ‘Garden-Garden’
Sana Mir

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 34 साल की सना को पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया की महिला क्रिकेट में बेहतरीन ऑफ स्पिनर्स में से एक माना जाता है। 2005 में उन्होंने डेब्यू किया था। उस दौर में पाकिस्तान जैसे देश में महिलाओं का क्रिकेटर होना बड़ी बात मानी जाती थी। तमाम मुश्किलों के बावजूद सना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह बनाई।

सना को महिला क्रिकेट की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में ही नहीं बल्कि शानदार कप्तान का रुतबा भी हासिल है। उन्होंने कुल 226 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। 137 में वो कप्तान रहीं। 2005 में उन्होंने डेब्यू किया था। दाएं हाथ की इस ऑफ स्पिनर और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ने मैदान के बाहर भी पहचान बनाई। सना ने 120 वनडे में 151 विकेट लिए। इस दौरान उनका एवरेज 24.27 रहा। 89 टी20 भी खेले। इनमें 106 विकेट लिए।

আরো ताजा खबर

Champions Trophy शुरू होने से पहले ही साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, एनरिक नाॅर्खिया हुए टूर्नामेंट से बाहर 

Anrich Nortje (Photo Source: X/Twitter)Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्राॅफी शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि बैक इंजरी...

‘हम फाइनल में हैं’ साउथ अफ्रीका के WTC Final में पहुंचने के बाद हो रही आलोचनाओं पर कप्तान टेम्बा बावुमा

Temba Bavuma (Image Credit- Twitter X)क्रिकेट जगत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दो टीमें मिल गई है। बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने के बाद...

VHT 2024-25: कर्नाटक की जीत में छाए देवदत्त पडिक्कल, मैच विनिंग पारी खेल अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया

Devdutt Padikkal (Pic Source-X)विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पहले सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने हरियाणा को 5 विकेट से मात दी और इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह...

BGT 2024-25 के दौरान रविचंद्रन अश्विन के हैरतअंगेज संन्यास को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

R Ashwin and Kapil Dev (Image Source: BCCI)भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव इस बात से काफी निराश है कि अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई...