
(Image Credit- Instagram)
रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय टीम इंडिया के सबसे मजबूत बल्लेबाज हैं, जहां ये दोनों खिलाड़ी अपने दम पर पूरे मैच को पलट देते हैं। ऐसे में फैन्स के बीच इन्हें लेकर गजब का क्रेज है, इसी कड़ी में एक फैन ने विराट और रोहित से जुड़ी ऐसी कलाकारी की है जिसे देख आपका दिन बन जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कैसा रहा विराट-रोहित का प्रदर्शन?
इस बार टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था, जहां टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी थी। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ टारगेट चेज करते हुए शतक लगाया था, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था। वहीं रोहित शर्मा पूरे टूर्नामेंट फ्लॉप रहे थे, लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक लगाया था और फिर उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था
Ro-Ko से जुड़ी कलाकारी तो बड़ी कमाल की है
*विराट कोहली और रोहित शर्मा से जुड़ा एक वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*वीडियो में एक लड़की ने विराट और रोहित से जुड़ी एक शानदार कलाकारी है।
*इस लड़की ने टीम इंडिया की जर्सी पर रोहित और विराट का चित्र बनाया है।
*साथ ही उसमें रंग भी भरे हैं, ऐसे में ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहे है।
विराट-रोहित के फैन्स को काफी पसंद आएगा ये वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Monika Bohra (@monika_bohra_art)
ICC ने भी शेयर किया था दोनों के लिए खास वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)
रोहित-विराट ने नहीं लिया संन्यास
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद सभी को लग रहा था कि, विराट या रोहित में से कोई एक वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, रोहित ने मीडिया के सामने मना कर दिया था कि वो संन्यास नहीं लेंगे। तो विराट ने किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया था संन्यास को लेकर, जिससे दोनों के फैन्स काफी ज्यादा खुश थे। वैसे जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था, तब रोहित, विराट कोहली और जडेजा ने एक साथ टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था और इस फैसले से तीनों के फैन्स निराश हुए थे।