
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार ICC के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल है। सवाल ये है कि क्या रोहित साल 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, ऐसे में अब इस सवाल का जवाब खुद कप्तान रोहित ने दे दिया है।
2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दिया रोहित शर्मा ने हैरान कर देने वाला बयान
ICC ने रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू शेयर किया है, इस इंटरव्यू में संजना गणेशन ने रोहित से पूछा था कि- आप वनडे से संन्यास नहीं खेल रहे हैं तो इसका ये मतलब है कि आप वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेल सकते हैं। इसके जवाब में रोहित ने कहा कि- देखिए अभी उस वर्ल्ड कप को लेकर कुछ भी बोलना बहुत मुश्किल होगा, लेकिन अभी मैंने अपने सभी ऑप्शन ओपन रखे हैं। मुझे देखना है कि मैं कितना अच्छा खेलता हूं, फिलहाल में अच्छा खेल रहा हूं और उस टीम के साथ जो कुछ भी मैं कर रहा हूं उसके मजे ले रहा हूं।
इस टीम को नहीं छोड़ना चाहते हैं रोहित
आगे रोहित शर्मा ने कहा कि-टीम के खिलाड़ी मेरे साथ को एंजॉय कर रहे हैं जो काफी अच्छा है, मैं 2027 को लेकर कुछ भी नहीं बोलना चाहता हूं वो बहुत दूर है। लेकिन सारे ऑप्शन खुले हैं और मैं खेल का मजा ले रहा हूं, ऐसे में खेलना जारी रखूंगा। आखिर में हिटमैन ने बोला कि-जिस तरह से ये टीम खेल रही है, इसे देखते हुए मैं ये टीम नहीं छोड़ना चाहता।
रोहित शर्मा ने इस वीडियो में दिया बयान
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
कप्तान का ये वीडियो भी गजब का है बॉस
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
मीडिया के सामने संन्यास को लेकर दिया था दो टूक बयान
*ऐसा लग रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
*लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, उन्होंने मीडिया के सामने इसे लेकर बयान भी दिया।
*रोहित ने कहा कि- एक चीज साफ कर दूं, मैं इस प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहा हूं।
*वहीं रोहित की ये बात को सुन वहां मौजूद मीडिया के लोग जोर-जोर से हंसने लगे थे।