BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“ये दोनों आपको सचिन-गांगुली के खेल की याद दिला देंगे” टीम इंडिया की किस युवा जोड़ी की हुई तारीफ

“ये दोनों आपको सचिन-गांगुली के खेल की याद दिला देंगे” टीम इंडिया की किस युवा जोड़ी की हुई तारीफ

“ये दोनों आपको सचिन-गांगुली के खेल की याद दिला देंगे” टीम इंडिया की किस युवा जोड़ी की हुई तारीफ

Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly. (Photo Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने दिग्गज ओपनर सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी को याद किया और टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों की तुलना इस जोड़ी से की। गांगुली और तेंदुलकर वनडे इतिहास की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी हैं। दोनों ने 136 पारियों में 21 शतकों और 23 अर्द्धशतकों की साझेदारी के साथ 49.32 की औसत से 6609 रन बनाए हैं।

कौन है यह युवा जोड़ी?

रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया की युवा ओपनिंग जोड़ी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की तारीफ की और कहा कि इन दोनों का खेल सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की याद दिलाता है। हालांकि, शुभमन और यशस्वी की जोड़ी वनडे फॉर्मेट में तो अबतक एक साथ नजर नहीं आई है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वह धमाल मचा रहे हैं। आइए जानें उन्होंने क्या कहा-

‘मैदान में जब मैं उन्हें एक साथ देखता हूं तो मुझे सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की याद आती है। वह मैदान में एक साथ उतरते थे। इस दौरान उनका खेल एक दूसरे के पूरक नजर आता था। उनकी रणनीतियां एक दूसरे की पूरक थीं। यही अब मैं इन दोनों बल्लेबाजों के साथ देखता हूं जब वह मैदान में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं।”

वनडे फॉर्मेट में जल्द मिलेगा यशस्वी जायसवाल को मौका- रॉबिन उथप्पा 

साथ ही उथप्पा ने कहा कि यशस्वी जायसवाल को वनडे मैचों में भी बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। अब तक 22 टी20 मैच खेल चुके जायसवाल अभी तक एक भी वनडे मैच में नजर नहीं आए हैं। इसपर उन्होंने कहा-

“जब जायसवाल को वनडे क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा, तो मुझे लगता है कि वह उस स्थान को बहुत जल्दी सुरक्षित कर लेंगे। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट के बाद वनडे क्रिकेट उनके लिए बेहद आसान हो जाएगा क्योंकि, जायसवाल हर समय रन बनाने में सक्षम हैं।”

यशस्वी जायसवाल का करियर 

यशस्वी ने अबतक कुल 9 टेस्ट और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके बल्ले से  68.53 और टी20 में 36.15 की औसत से रन निकले हैं। यशस्वी के नाम दोनों प्रारूपों में मिलाकर 4 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज है।

शुभमन गिल का करियर

शुभमन गिल ने 25 टेस्ट, 44 वनडे और 21 टी20 मैच खेलते हुए कुल 4341 रन बनाए हैं। तीनों प्रारूपों में मिलाकर उनके नाम 11 शतक, 1 दोहरा शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है।

Exit mobile version