(Image Credit- Instagram)
Rishabh Pant की टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी देख हर कोई खुश है, दूसरी ओर टीम के खिलाड़ियों के साथ भी पंत जमकर मस्ती-मजाक करते हैं। ऐसा ही कुछ पंत ने नेट सेशन के बीच किया है, जहां इस खिलाड़ी का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है और ये अवतार आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा।
आराम दिया जा सकता है Rishabh Pant को
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब टेस्ट सीरीज खेलनी है, ऐसे में Rishabh Pant को वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार पंत को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है, जिसके बाद ईशान किशन और संजू इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे Rishabh Pant!
*टीम इंडिया के नए वीडियो में Rishabh Pant नेट सेशन के दौरान गेंदबाजी करते दिखे।
*इस दौरान केएल राहुल ने उनसे पूछा- पंत तूने DPL के दौरान भी स्पिन गेंदबाजी की थी ना।
*वहीं पंत की स्पिन गेंदबाजी पर बल्लेबाज शुभमन गिल ने किया काफी देर तक अभ्यास।
*साथ ही शुभमन गिल ने आखिर में बोला- तगड़ी प्रैक्टिस कराई आज तूने पंत मुझे।
Rishabh Pant की गेंदबाजी वाला वीडियो
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
Pitch Curator का आया बयान
वहीं दूसरे टेस्ट मैच से पहले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के Pitch Curator का बयान आया, Pitch Curator ने कहा कि इस पिच से सभी को कुछ ना कुछ मदद जरूर मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 2 सेशन में बाउंस मिलेगा, तो बल्लेबाजी के लिए पहले दो दिन अच्छे होंगे। आगे बोलते हुए Pitch Curator ने ये भी कहा कि आखिर के 3 दिन Spinners को मदद मिलेगी। वैसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी टीम इंडिया 1-0 से आगे है, वहीं इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी। इस टी20 सीरीज के जरिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या लंबे ब्रेके के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।
जडेजा ने भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)