Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ये क्या! RCB टीम से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं सिराज, पुरानी टीम को याद कर हुए इमोशनल

ये क्या RCB टीम से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं सिराज पुरानी टीम को याद कर हुए इमोशनल

ये क्या RCB टीम से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं सिराज पुरानी टीम को याद कर हुए इमोशनल

Mohammed Siraj (Image Credit- Instagram)

IPL 2025 में कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम के साथ नजर नहीं आ रहे हैं, जिसमें से एक नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी है। जो सालों से RCB टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस साल से वो गुजरात टीम के लिए खेलेंगे। ऐसे में अब सिराज ने अपनी पुरानी टीम को लेकर एक इमोशनल बयान दिया है।

सिराज को अभी भी सता रही है RCB टीम की याद

IPL के इंस्टाग्राम पर मोहम्मद सिराज का एक इंटरव्यू शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने RCB टीम को लेकर बयान दिया है।  सिराज ने कहा कि- जब गुजरात टीम की जर्सी पहली बार पहनी थी, तो इमोशनल हो गया था।  7 साल से RCB की जर्सी पहन रहा था, तो जैसे ही अचानक नई टीम की जर्सी पहनी तो मैं इमोशनल हो गया।  आगे सिराज ने कहा कि- यहां पर यानी की गुजरात टीम में काफी अच्छा माहौल है, इस टीम से खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं।

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी बोले सिराज

इस बार टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस टीम का सिराज हिस्सा नहीं थे और उसे लेकर भी गेंदबाज ने बयान दिया है। सिराज बोले- जब में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था, तो शुरूआत में ये बात मुझे हजम नहीं हुई थी। लेकिन रोहित भाई ने सही किया और जहां हमारे मैच थे वहां तेज गेंदबाज को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। साथ ही सिराज ने कहा कि- ब्रेक मिला तो फिटनेस पर काफी काम किया था इस बार।

सिराज का ये वीडियो शेयर किया गया है इंस्टा पर

एक नजर डालते हैं इस तस्वीरों पर भी

आशीष नेहरा की जमकर तारीफ की सिराज ने

*इस इंटरव्यू में सिराज ने GT टीम के कोच आशीष नेहरा की जमकर तारीफ की।
*सिराज ने कहा कि- आशीष नेहरा हमको दोस्त की तरह साथ में रखते हैं।
*मैं गुजरात टीम में नहीं था, तब भी आशीष नेहरा मुझसे कॉल पर बात करते थे।
*साथ ही सिराज ने कहा कि- नेहरा पाजी से मुझे काफी सपोर्ट मिला है अभी तक।

Exit mobile version