Sreesanth & Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का मानना है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भारतीय टीम में जिस तरह का संतुलन लाते हैं, उसको देखते हुए टीम में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बाद धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 2023 वर्ल्ड कप मैच से हार्दिक बाहर हो गए हैं।
दरअसल उस मैच में हार्दिक ने अपने फॉलो थ्रू में एक गेंद को अपने पास से जाने से रोकने की कोशिश की, इस दौरान उनके टखने में चोट लगी और इसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। हार्दिक के बाहर होने से जाहिर तौर पर टीम कॉम्बिनेशन पर असर पड़ेगा। उनके बाहर होने से भारत के पास गेंदबाजी में एक विकल्प कम होगा। इसी बीच हार्दिक के रिप्लेसमेंट को लेकर पूर्व गेंदबाज श्रीसंत ने बड़ा बयान दिया है।
श्रीसंत ने बताया हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट का नाम
स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान श्रीसंत ने कहा कि, हार्दिक की जगह लेना बहुत मुश्किल है। आप शिवम दुबे को (कवर के रूप में) ला सकते हैं क्योंकि उन्होंने धोनी भाई के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके पास वह अनुभव है। मैं हार्दिक को ‘फाइटर जेट’ कहता हूं और भारत के लिए दूसरा फाइटर जेट ढूंढना मुश्किल है। उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”
हालांकि, श्रीसंत का मानना है कि हार्दिक का कवर एक सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर होना चाहिए। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने इस भूमिका के लिए शिवम दुबे का नाम सुझाया। पूर्व गेंदबाज ने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि आपको इतने सारे स्पिनरों की जरूरत है (अक्षर की वापसी की संभावना पर)। आपके पास पहले से ही कुलदीप है जो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जडेजा शानदार हैं और अश्विन भी हैं।
यदि कोई है, तो वो शिवम दुबे हैं, उनको टीम में लाना चाहिए क्योंकि आपको किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो तेजी से रन बनाएं। जिस तरह से उन्होंने पिछले एक साल में प्रगति की है वह प्रभावशाली है। वह खेल खत्म कर रहे हैं। इसलिए हार्दिक पंड्या की जगह नहीं ली जा सकती। लेकिन अगर कोई है, तो वह दुबे हैं।” भारत को उम्मीद होगी कि हार्दिक फिट हों और अगले रविवार, 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध हों।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी आए, अपने साथ विकेट लाए