BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ये आकाश चोपड़ा संजू सैमसन को डराने के लिए हर रोज वीडियो बनाते हैं क्या?

ये आकाश चोपड़ा संजू सैमसन को डराने के लिए हर रोज वीडियो बनाते हैं क्या?

ये आकाश चोपड़ा संजू सैमसन को डराने के लिए हर रोज वीडियो बनाते हैं क्या?

Sanju Samson and Aakash Chopra (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर थी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेली गई। टीम इंडिया के युवा विकेटकीपकर बल्लेबाज संजू सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा थे। फैंस को उनसे काफी उम्मीदें भी थी। सभी उनके बल्ले से एक बड़ी पारी देखना चाहते थे, लेकिन फैंस को यहां निराशा हाथ लगी।

सैमसन इस दौरे पर मिले मौके को भुना नहीं सके। कुछ मैचों में उन्हें शुरुआत अच्छी मिली लेकिन उसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। इसी बीच पूर्व भारतीय किकेटर आकाश चोपड़ा ने सैमसन को लेकर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि संजू सैमसन के जो खराब टी-20 आंकड़े हैं वो चयनकर्ताओं को उन्हें टीम में नहीं चुनने के लिए मजबूर करते हैं।

संजू सैमसन को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया हैरान करने वाला बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “उन्होंने 22 T20I खेले हैं, 18 की औसत से 333 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक, बेस्ट स्कोर 77 का है – वास्तव में ये अच्छे नंबर नहीं हैं। आपको कभी भी T20I नंबरों को आईपीएल नंबरों के साथ नहीं मिलाना चाहिए क्योंकि आपको गलत तस्वीर मिलती है। मैंने उनके आईपीएल नंबर निकाले, सिर्फ यह समझने के लिए कि वह टी20 में क्या कर रहे हैं।”

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि,  “आईपीएल 2023 में, उन्होंने तीन अर्धशतक बनाए, 153 की अच्छी स्ट्राइक रेट और 30 की औसत थी, जो वास्तव में खराब नहीं है। अगर हम पिछले वर्ष को देखें, तो दो अर्धशतक के साथ 28 की औसत से 458 रन बनाए। लेकिन उनके T20I के आंकड़े बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं।”

वहीं चोपड़ा ने उनके वनडे फॉर्मेट के आंकड़े को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, “उनके वनडे आंकड़े वास्तव में बहुत अच्छे हैं। उन्होंने केवल 13 मैच खेले हैं, उन्हें लगातार नहीं खेला है और ऊपर और नीचे के क्रम में बल्लेबाजी की है, 390 रन बनाए हैं और इसमें उन्होंने तीन अर्धशतक बनाए हैं, स्ट्राइक रेट 104 का है और औसत 55 का है। एकदिवसीय आंकड़े अच्छे दिख रहे हैं लेकिन सैम्पल साइज थोड़ा छोटा है।”

Exit mobile version