Lisa Sthalekar (Photo Source: Twitter)
इस साल खेले गए महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स का प्रदर्शन अच्छा रहा था और तीसरे स्थान पर लीग को समाप्त किया। वहीं आगामी सीजन से पहले यूपी वारियर्स का ऑफ-सीजन कैंप बेंगलुरु में हेड कोच जॉन लुईस, असिस्टेंट कोच अंजू जैन, मेंटर लिसा स्टालेकर और कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।
बता दें इस कैंप में मेंटर लिसा स्टालेकर खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करने में मदद कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कैसे दबाव की स्थिति का सामना करना है। दरअसल, क्रिकेट की दुनिया में मशहूर महिला खिलाड़ियों में से एक लीसा स्टालेकर यूपी वॉरियर्स की महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं।
यूपी वॉरियर्स की मेंटर और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लिसा स्टालेकर ने बेंगलुरु में आयोजित होने वाले ऑफ-सीजन प्रशिक्षण शिविर के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, भारतीय खिलाड़ियों को एक साथ देखना बहुत अच्छा रहा कि चीजें कैसी चल रही हैं। WPL एक एनुअल टूर्नामेंट है और इसके बीच बहुत सारा क्रिकेट होता है, यह एक बेहतरीन कॉन्टेक्ट प्वाइंट भी है ताकि कोच खिलाड़ियों की सहायता कर सकें और उन्हें लगातार बेहतर बनाने में मदद कर सकें।
पहले सीजन में एक अच्छा तालमेल बना था- लिसा स्टालेकर
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, पहले सीज़न में एक अच्छा तालमेल बना था, इसलिए कुछ महीनों के बाद मिलना और एक और लेवल जोड़ना इस ग्रुप को और मजबूत बनाएगा। पहला साल एक-दूसरे को जानने में बीता और अंत तक कुछ अच्छी दोस्ती भी हुई, इसलिए यह सुनिश्चित करना कि इस तरह के शिविर होते रहें क्योंकि यह वास्तव में महत्वपूर्ण हैं।
लीसा ने आगे कहा कि, खिलाड़ियों को बल्ले से दबदबा बनाते हुए देखना पसंद करूंगी। उनके पास निश्चित रूप से प्रतिभा और स्किल दोनों है, इसलिए अब टी20 खेल के लिए काफी खास चीजों पर काम करने का मौका मिलना और मैच के दबाव के बिना परिणाम देखना वास्तव में यह महत्वपूर्ण है। खिलाड़ियों से यही कहूंगी कि सीजन का आनंद लें, जो अवसर आपको मिल रहे हैं उनका आनंद लें। साथ ही कोशिश करें कि आप अपने ऊपर कोई दबाव ना डालें, बस वहां जाएं और वही करें जो आप बेहतर कर सकती हैं।
यहां पढ़ें: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की Team India को लेकर भविष्यवाणी, कहा- बेहतर बल्लेबाजी पिच पर भारत को…