Kyle Jamieson. (Photo Source: Twitter)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने हाल में ही यूएई और इंग्लैंड दौरे पर होने वाले टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम में घोषणा कर दी है। बता दें कि यूएई के खिलाफ कीवी टीम 17 से 20 अगस्त के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी, तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज 30 अगस्त से शुरू होगी, जो 5 सितंबर 2023 तक चलेगी।
तो वहीं जो टीम कीवी मैनेजमेंट ने चुनी है उसमें तेज गेंदबाज कायल जैमिंसन की वापसी हुई है। गौरतलब है कि वह फरवरी में पीठ की सर्जरी करवाने के बाद से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब वह फिट होकर टीम में वापसी करने के लिए एक दम तैयार हैं और यूएई के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
साथ ही बता दें कि इस दौरे पर कीवी टीम की कमान टिम साउदी के हाथों में सौंपी गई है, जबकि आदि अशोक व डीन फॉक्सक्रॉफ्ट जैसे युवा खिलाड़ियों को पहली बार नेशनल टीम से काॅल मिला है।
कीवी कोच ने दिया बड़ा बयान
तो वहीं यूएई और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा के बाद टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार कहा- ब्लैककैप्स माहौल में नए खिलाड़ियों को पेश करना हमेशा रोमांचक होता है, खासकर जब वे युवावस्था में हों, जैसे कि आदि (अशोक) और डीन (फॉक्सक्रॉफ्ट) हैं। डीन वास्तव में घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं, और मार्च में उन्हें मिले क्रिकेट अवाॅर्ड से इस बात की जानकारी मिलती है।
न्यूजीलैंड की टी-20 टीम:
यूएई दौरे के लिए- टिम साउदी (कप्तान), आदि अशोक, चाड वोब्स, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फर्ग्यूसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, कायल जैमिंसन, कोल मैककोन्ची, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट, हेनरी शिप्ली और विल यंग।
इंग्लैंड दौरे के लिए- टिम साउथी (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, कायल जैमिंसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट और ईश सोढ़ी।