Yuvraj Singh & Shahid Afridi (Photo Source: X/Twitter)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनो से मात दी थी। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 119 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान इस मैच को आराम से जीतते हुई नजर आ रही थी। लेकिन फिर हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर में फखर जमान (13) और जसप्रीत बुमराह ने 15वें ओवर में मोहम्मद रिजवान (31) को आउट कर पाकिस्तान को दो बड़े झटके दिए। टीम जिससे उबर नहीं पाई और 20 ओवरों के अंत में टीम 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना पाई थी।
इस बीच भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सोशल मीडिया पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्लोबल एंबेसडर युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
शाहिद अफरीदी और युवराज सिंह के बीच हुई यह बातचीत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहिद अफरीदी से युवराज सिंह पूछते हैं, ‘लाला क्यों दुखी हो, क्या हुआ’। इसके जवाब में अफरीदी कहते हैं, ‘उदास होना बनता है कि नहीं बनता, क्या यह मैच हारने वाला था’।
शाहिद अफरीदी फिर बताते हैं कि पाकिस्तान को जब जीत के लिए 40 रन चाहिए थे, तब युवराज सिंह ने उन्हें जीत की बधाई दे दी थी। अफरीदी ने वीडियो में आगे कहा, ‘जब 40 रन रह गए थे हमारे तो युवराज ने मुझे बधाई दी और कहा कि मैं जा रहा हूं। मैं मैच नहीं देख रहा हूं। मैंने कहा युवराज 40 रन बहुत है इस पिच पर, अभी मुबारकबाद ना दे मुझे।’
युवराज सिंह ने फिर अफरीदी से कहा, ‘मैंने आपसे कहा था पाकिस्तान जीतेगा, लेकिन मुझे अब भी भरोसा था कि हम (भारत) वहां से जीत सकते हैं। जीतना और हारना खेल का हिस्सा है, महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारी दोस्ती बनी रहनी चाहिए’।
यहां देखें वीडियो-
Chit Chat of Shahid Afridi with Yuvraj Singh Regarding #PakvsInd Match pic.twitter.com/tMCfZdCt0Z
— TEAM AFRIDI (@TEAM_AFRIDI) June 11, 2024
ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया दो मैचों में दो जीत और 4 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। वहीं पाकिस्तान दो मैचों में दो हार के साथ चौथे स्थान पर है। सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान को आज (11 जून) कनाडा के खिलाफ मैच जीतना जरूरी है।