Skip to main content

ताजा खबर

“युवी मुबारकबाद ना दे अभी मुझे…”- IND vs PAK मैच के बाद Yuvraj Singh-Shahid Afridi के बीच बातचीत का वीडियो VIRAL

युवी मुबारकबाद ना दे अभी मुझे- IND vs PAK मैच के बाद Yuvraj Singh-Shahid Afridi के बीच बातचीत का वीडियो VIRAL

Yuvraj Singh & Shahid Afridi (Photo Source: X/Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनो से मात दी थी। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 119 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान इस मैच को आराम से जीतते हुई नजर आ रही थी। लेकिन फिर हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर में फखर जमान (13) और जसप्रीत बुमराह ने 15वें ओवर में मोहम्मद रिजवान (31) को आउट कर पाकिस्तान को दो बड़े झटके दिए। टीम जिससे उबर नहीं पाई और 20 ओवरों के अंत में टीम 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना पाई थी।

इस बीच भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सोशल मीडिया पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्लोबल एंबेसडर युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

शाहिद अफरीदी और युवराज सिंह के बीच हुई यह बातचीत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहिद अफरीदी से युवराज सिंह पूछते हैं, ‘लाला क्यों दुखी हो, क्या हुआ’। इसके जवाब में अफरीदी कहते हैं, ‘उदास होना बनता है कि नहीं बनता, क्या यह मैच हारने वाला था’

शाहिद अफरीदी फिर बताते हैं कि पाकिस्तान को जब जीत के लिए 40 रन चाहिए थे, तब युवराज सिंह ने उन्हें जीत की बधाई दे दी थी। अफरीदी ने वीडियो में आगे कहा, ‘जब 40 रन रह गए थे हमारे तो युवराज ने मुझे बधाई दी और कहा कि मैं जा रहा हूं। मैं मैच नहीं देख रहा हूं। मैंने कहा युवराज 40 रन बहुत है इस पिच पर, अभी मुबारकबाद ना दे मुझे।’

युवराज सिंह ने फिर अफरीदी से कहा, ‘मैंने आपसे कहा था पाकिस्तान जीतेगा, लेकिन मुझे अब भी भरोसा था कि हम (भारत) वहां से जीत सकते हैं। जीतना और हारना खेल का हिस्सा है, महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारी दोस्ती बनी रहनी चाहिए’।

यहां देखें वीडियो-

ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया दो मैचों में दो जीत और 4 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। वहीं पाकिस्तान दो मैचों में दो हार के साथ चौथे स्थान पर है। सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान को आज (11 जून) कनाडा के खिलाफ मैच जीतना जरूरी है।

আরো ताजा खबर

Champions Trophy 2025: PCB ने की पुष्टि, जनवरी 25 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा लाहौर का प्रसिद्ध गद्दाफी स्टेडियम

Gaddafi Stadium (Source: Twitter)आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस बात...

SA vs PAK: शान मसूद ने दूसरे टेस्ट के दौरान तोड़ा 27 साल पुराना हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Shan MASOOD (Pic Source-X)इस समय साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन शुरू हो...

रोहित शर्मा के कोच ने दी फॉर्म में आने के लिए अहम सलाह- कहा, “घरेलू क्रिकेट खेलना….”

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार भी दोहरे अंक...

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने की जमकर प्रशंसा

Rio Ferdinand And Sachin Tendulkar (Pic Source-X)पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने द रणवीर शो...