(Image Credit- Instagram)
Team India और Zimbabwe के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसे लेकर भारतीय टीम में पहली बार चुने गए युवा खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। इन खिलाड़ियों का उत्साह सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जहां इनके पोस्ट फैन्स के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं अब। वैसे इस टी20 सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाएंगे, साथ ही इस सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए टीम में तेज गेंदबाज हर्षित राणा, विकेटकीपर जितेश शर्मा और बल्लेबाज साई सुदर्शन को शामिल किया गया है।
कौन कर रहा है Team India की कप्तानी?
दूसरी ओर Zimbabwe दौरे पर इस बार Team India की कप्तानी युवा खिलाड़ी को दी गई है, जहां इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान गिल टीम इंडिया के साथ मौजूद थे, लेकिन वो रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे। दूसरी ओर खलील, रिंकू और आवेश भी टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर मौजूद थे, वहीं अब ये सभी खिलाड़ी Zimbabwe के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हुए आपको नजर आएंगे इस बार।
Team India के युवा खिलाड़ियों का उत्साह देख रहे हो आप
*पहली बार Team India में चुने गए खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए।
*हार्षित राणा और अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया की जर्सी में अपनी तस्वीरें डाली हैं।
*ध्रुव जुरेल ने अभ्यास सत्र और जर्सी में अपनी कुछ तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर किया।
*रियान, जुरेल, अभिषेक और राणा का टीम इंडिया से टी20 डेब्यू पक्का लग रहा है।
Team India के इन 2 युवा खिलाड़ियों के पोस्ट पर डालते हैं नजर
A post shared by Abhishek Sharma (@abhisheksharma_4)
A post shared by RANA (@harshit_rana_06)
जुरेल ने भी मैच से पहले ये तस्वीरें शेयर की है
A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)
आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, रियान पराग, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, खलील अहमद, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई।
जिम्बाब्वे
इनोसेंट कैया, तादिवानाशे, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), वेस्ले माधेवेरे, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ल्यूक जोंगवे, मसाकाद्जा, मुजरबानी, तेंडाई चटारा, नगारवा।