Asian Games 2023 (Pic Source-Twitter)
भारत और अफगानिस्तान के बीच एशियन गेम्स पुरुष टी-20 का फाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। हालांकि तमाम क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है कि भारत को पुरुष क्रिकेट में भी गोल्ड मेडल मिला।
बता दें, इससे पहले महिला क्रिकेट में भी भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। एशियन गेम्स के पुरुष क्रिकेट की बात की जाए तो जहां एक तरफ भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया वहीं अफगानिस्तान और श्रीलंका ने रजत पदक जीता। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को मात देकर कास्य पदक अपने नाम किया।
भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मैच में अफगानिस्तान टीम 18.2 ओवर्स ही खेल पाई और उन्होंने 5 विकेट खोकर 112 रन बनाए। हालांकि इसके बाद बारिश तेजी से शुरू हो गई और आखिर में मैच को रद्द करना पड़ा।
अफगानिस्तान टीम की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 12 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। जुबैद अकबरी 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से मात्र पांच रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार हुए। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद 20 मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नूर अली जादरान एक रन बनाकर रन आउट हो गए।
भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया
हालांकि अफगानिस्तान की ओर से Shahidullah Kamal ने 43 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रनों की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली। कप्तान गुलबदीन नईब ने 24 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट झटका।
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कई लोगों का दिल जीता था। कई लोग भारतीय टीम के प्रदर्शन से काफी खुश है। इस टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के खिलाफ अपनी टीम के लिए जबरदस्त शतक जड़ा था।