(Image Credit- Instagram)
इन दिनों टीम इंडिया फैन्स के निशाने पर है, कारण है वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली करारी हार। लेकिन अब इस हार को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम का फोकस अगली सीरीज पर है, जो आयरलैंड के खिलाफ होनी है। साथ ही भारतीय टीम इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों से लबरेज है, वहीं टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी गई है।
बुमराह को वापसी के साथ मिली अहम जिम्मेदारी
जी हां, जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में लगभग 11 महीने के बाद वापसी कर रहे हैं, साथ ही बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया है। ऐसे में हर कोई बुमराह को फिर से खेलता देखने के लिए उत्साहित है, दूसरी ओर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी लंबे समय बाद टीम इंडिया वापसी हो रही है। रिंकू सिंह का पहली बार टीम इंडिया में चयन हुआ है और उनका भी डेब्यू होना पक्का है, साथ ही ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 3 साल बाद भारतीय टीम इंडिया में वापसी की है और इस साल उनका भी IPL काफी ज्यादा ही कमाल का गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार लय में नजर आए तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल भी सीधे टीम के साथ जुड़ेंगे और संजू भी इस सीरीज का हिस्सा होने वाले हैं।
टीम इंडिया को लेकर रवाना हुए बूम-बूम बुमराह
*18 अगस्त से शुरू होगी आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज।
*भारतीय टीम के खिलाड़ी हुए आयरलैंड रवाना, तस्वीरें आई सामने।
*कप्तान बुमराह और रिंकू सिंह दिखे काफी ज्यादा ही उत्साहित।
*शिवम दुबे और विकेटकीपर जितेश शर्मा भी आए तस्वीरों में नजर।
ये तस्वीरें शेयर की गई है भारतीय टीम के सोशल मीडिया पर
एक नजर जसप्रीत बुमराह के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
जसप्रीत बुमराह(कप्तान),रुतुराज गायकवाड (उप-कप्तान),यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा,रिंकू सिंह,संजू सैमसन,
जितेश शर्मा (विकेटकीपर),शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर,शाहबाज़ अहमद,रवि बिश्नोई,प्रसिद्ध कृष्णा,अर्शदीप सिंह,
मुकेश कुमार,आवेश खान।