BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘युवराज सिंह से उनकी तुलना करना गलत है’- रवींद्र जडेजा को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

‘युवराज सिंह से उनकी तुलना करना गलत है’- रवींद्र जडेजा को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

#image_title

Jadeja’s sword celebrations and Sanjay Manjrekar. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 की नई टीम नेपाल ने सोमवार को भारत के खिलाफ मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया। भारत की लचर फील्डिंग को देख इस मुकाबले में नेपाल ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण करना शुरू कर दिया। इसी बीच तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सलामी बल्लेबाज कुशल भूर्टल को 38 रन पर आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उसके बाद रवींद्र जडेजा ने लगातार अंतराल पर नेपाल को झटके दिए।

जडेजा ने 20वें ओवर में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल को आउट किया उससे पहले वो भीम शार्की (7) को क्लीन बोल्ड किया था। इसके बाद स्पिनर ने विपक्षी टीम को एक और झटका देते हुए कुशल मल्ला को आउट किया। इस तरह कल के मैच से जडेजा भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जडेजा की निरंतरता से प्रभावित होकर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने वर्ल्ड कप से पहले स्टार ऑलराउंडर को लेकर एक और बयान दिया। मांजरेकर ने कहा कि सुपरस्टार जडेजा के पास आगामी वर्ल्ड कप के हर मैच में खेलने का प्रबल मौका है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आईसीसी इवेंट के लिए जडेजा को भारत की पहली पसंद वाला स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर बताया।

‘जडेजा के बिना भारत कुछ नहीं कर सकता’- संजय मांजरेकर

स्टार स्पोर्ट्स पर रवींद्र जडेजा ने कहा कि, “बहुत अच्छा मौका है, यह लगभग तय है कि वह वर्ल्ड कप के सभी मैच खेलेंगे। भारत उनके बिना नहीं रह सकता। अक्षर पटेल रिजर्व में होंगे लेकिन स्पिन गेंदबाजी में जडेजा पहली पसंद होंगे।” अगर पिच खुरदुरी है, अगर आपके पास क्वालिटी वाले विपक्षी टीम नहीं है तो वह 10 ओवर में मैच खत्म कर देगा।”

‘जडेजा की तुलना युवराज से करना उचित नहीं’

उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन 2011 में हमारे पास बैटिंग ऑलराउंडर युवराज सिंह थे। उनकी बल्लेबाजी की तुलना जड़ेजा से करना उचित नहीं है। इसलिए मैं उन्हें एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में देखता हूं जो नंबर 7 या नंबर 8 पर खतरा हो सकता है। पिछले कुछ वर्षों में उनका सफेद गेंद का करियर पूरी तरह से बदल गया है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होते ही इमोशनल हुए आर अश्विन

Exit mobile version