
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय दोनों की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा था, तो वहीं अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 20 फरवरी को दोनों का तलाक हो गया है।
दूसरी ओर, इस सब के बीच धनश्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी अपडेट की है, जिसमें उन्होंने कहा स्ट्रेस्ड से ब्लेस्ड। साथ ही उन्होंने भगवान का विश्वास जताते हुए कहा है कि जो भी होता है, उसने भगवान आपकी हमेशा भलाई करेंगे।
धनश्री वर्मा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
बता दें कि धनश्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी अपडेट की है, उसमें एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘स्ट्रेस्ड से ब्लेस्ड’ हैरानी की बात है कि ईश्वर हमारी चिंताओं और परेशानियों को कैसे आशीर्वाद में बदल देते हैं। अगर आप आज किसी वजह से परेशान हैं तो याद रखिए कि आपके पास चॉइस है। या तो आप चिंता करते रहें या सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दें और प्रार्थना करते रहें। आस्था में शक्ति है कि ईश्वर जो भी करेंगे आपकी भलाई के लिए करेंगे।
देखें धनश्री वर्मा की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशाॅट
दूसरी ओर, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। कुछ समय पहले ही दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फाॅलो करना बंद कर दिया था। तो वहीं, अब इस मामले में एबीपी न्यूज की मीडिया रिपोर्ट्स मानें तो दोनों का मुंबई के बांद्रा स्थित एक फैमिली कोर्ट में तलाक हो गया है।
चहल को तलाक के एवज में 60 करोड़ रुपए भी धनश्री को दिए हैं। 20 फरवरी को सुबह 11 बजे धनश्री कोर्ट पहुंची थी, यहां पर कोर्ट ने दोनों की काउंसलिंग करवाई, लेकिन उनका फैसला नहीं बदला। आपसी सहमति के बाद दोनों अलग हो गए। चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी।