Yuzvendra Chahal (Pic Source-X)
इंग्लैंड घरेलू वनडे कप 2024 में भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नॉर्थम्पटनशायर की ओर से 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके। अपने गेंदबाजी स्पेल के दौरान उन्होंने 5 मेडन भी फेंके।
बता दें, यह मुकाबला नॉर्थम्पटनशायर और केंट के बीच में खेला जा रहा है। युजवेंद्र चहल ने केंट के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और लगातार अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच में सबसे पहले एकांश सिंह का विकेट लिया। इसके बाद शानदार स्पिनर ने जेडन डेनली को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई।
चहल ने Beyers Swanepoel का भी विकेट अपने नाम किया। भारतीय स्पिनर ने Grant Stewart के रूप में अपना चौथा विकेट झटका जबकि नाथन गिलक्रिस्ट का विकेट लेकर उन्होंने इस मैच में अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी की वजह से पहले बल्लेबाजी करते हुए केंट 82 रन पर ऑलआउट हो गया।
Yuzvendra Chahal: 10-5-14-5
A magnificent Northamptonshire debut from the Indian leg-spinner. In his last eight overs his figures were 8-5-4-5!
Watch every ball of his unplayable debut spell here. pic.twitter.com/kP6GLh02Wp
— Metro Bank One Day Cup (@onedaycup) August 14, 2024
नॉर्थम्पटनशायर को मैच जीतने के लिए 83 रनों की जरूरत है
नॉर्थम्पटनशायर को यह मैच जीतने के लिए 83 रनों की जरूरत है। बता दें, पिछले काफी समय से युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए देखा नहीं गया है। उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में भी शामिल किया गया था लेकिन अनुभवी स्पिनर को एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था। यही नहीं श्रीलंका के खिलाफ खेली गई व्हाइट बॉल सीरीज में भी इस अनुभवी खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी।
हालांकि इंग्लैंड घरेलू वनडे कप 2024 के महत्वपूर्ण मैच में चहल ने नॉर्थम्पटनशायर की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए तमाम क्रिकेट फैंस का दिल एक बार फिर से जीत लिया है। सभी लोग चहल को एक बार फिर से भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेते हुए देखना चाहते हैं। बहुत जल्द चहल को एक बार फिर से भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।