Yuzvendra Chahal and Sanjay Manjrekar (Pic Source-Twitter)
पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर इस चीज को देखकर काफी हैरान है कि आखिर क्यों युजवेंद्र चहल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया है? बता दें, भारत इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे में है जहां आज यानी 10 दिसंबर से उन्हें मेजबान के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
इस टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। टी-20 सीरीज में युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन वनडे टीम में वो भी भाग लेते हुए नजर आएंगे। युजवेंद्र चहल के अलावा भारतीय वनडे टीम में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर भी है।
स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ में पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कहा कि, ‘एक बार मैं फिर से काफी उत्साहित हूं। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि दीपक चहर भी वापसी कर चुके हैं क्योंकि यह क्रिकेटर के रूप में मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। आवेश खान को भी मौका मिला है। मुझे लगता है कि मुकेश कुमार ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर भरोसा किया जा सकता है।
मैं युजवेंद्र चहल को देखकर थोड़ा हैरान हूं। मुझे लगता है कि चहल टी-20 क्रिकेट के लिए ज्यादा बेहतरीन गेंदबाज है लेकिन उसके लिए भी आपके पास रवि बिश्नोई है।’
रिंकू सिंह को बड़ा प्रमोशन मिला है: संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर इस बात से काफी खुश है कि रजत पाटीदार, रिंकू सिंह और संजू सैमसन का बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में चयन हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘काफी अच्छा लग रहा है कि रजत पाटीदार फिट है और मुकाबला खेलने के लिए भी तैयार है। रिंकू सिंह को भी बड़ा प्रमोशन मिला है। वो अब वनडे क्रिकेट का भी एक भाग हो चुके हैं। मैंने संजू सैमसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में वनडे मैच खेलते हुए देखा था और मैं उनको भी खेलते हुए देखना चाहता हूं। वो काफी अच्छे विकल्प है।’
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 4-1 से हराया था। अब देखना यह है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है?