Rohit And Chahal (Image Credit- Instagram)
हाल ही में एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जहां इस टीम में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का चयन नहीं हुआ है। बस इसी के बाद से चहल खुद और उनके फैन्स काफी नाराज चल रहे हैं, लेकिन कप्तान रोहित को इन बातों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वो सोशल मीडिया पर बिजी हैं इन दिनों।
बड़े टूर्नामेंट के लिए चहल को नहीं माना जाता है अहम खिलाड़ी
जी हां, जब साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप हुआ था, तब युजवेंद्र चहल का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ था। उसके बाद साल 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में चहल को चुना गया था टीम में, लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं अब एशिया कप 2023 में स्पिन गेंदबाज को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है।
रोहित शर्मा को कोई मतलब नहीं है युजवेंद्र चहल से
*युजवेंद्र चहल नहीं होंगे एशिया कप 2023 के लिए टीम का हिस्सा।
*वहीं अब टीम इंडिया के फैन्स रोहित शर्मा से हैं काफी गुस्सा।
*लेकिन रोहित को किसी बात का नहीं पड़ रहा है कोई फर्क।
*सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं हिटमैन।
हाल ही में रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें की पोस्ट
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
युजवेंद्र चहल की वाइफ का फूट पड़ा गुस्सा
एशिया कप की टीम में नाम ना आने के बाद युजी चहल ने एक ट्वीट किया था, जो जिसमें सूरज बादलों से निकलता हुआ दिखाया था और वो पोस्ट काफी वायरल हुआ था। वहीं अब धनश्री वर्मा ने भी इंस्टाग्राम का सहारा लिया है, जहां उन्होंने इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है और उसमें काफी गंभीर संदेश लिखा है। जो साफ तौर चहल का चयन ना होने की ओर इशारा कर रहा है, वहीं इस स्टोरी में दुनिया, काम और भगवान से जुड़ी बातें लिखी है। साथ ही उन्होंने अपनी और चहल की एक तस्वीर भी इंस्टा स्टोरी पर लगाई है।