Tom Hiddleston as James Anderson (Pic Source-Twitter)
क्रिकेट खेल की दीवानगी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए इस खेल में अपनी छाप छोड़ी है। अभी तक ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं जिनके ऊपर बायोपिक भी बन चुकी है। इनमें से कुछ के नाम है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन।
हॉलीवुड सिनेमा की बात की जाए तो Marvel Cinematic Universe (MCU) ने अभी तक कई सुपरहीरोज मूवीज को रिलीज किया है। MCU की फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। हैरी पॉटर, कैप्टन अमेरिका, थोर और आयरन मैन। ऐसे कई अभिनेता है जिन्होंने MCU में काफी अच्छा कार्य किया और कई लोगों ने उनके अभिनय की जमकर प्रशंसा की। आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच Marvel अभिनेताओं के बारे में जो प्रसिद्ध क्रिकेटर्स की बायोपिक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
5- Jeremy Renner, माइकल क्लार्क के रूप में
Jeremy Renner as Michael Clarke (Pic Source-Twitter)
Jeremy Renner ने MCU मूवी में Clint Barton/Hawkeye की भूमिका निभाई है। उन्होंने MCU में 2012 में ‘द अवेंजर्स’ में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने MCU में चार मूवीज और दो टेलिविजन सीरीज में काम किया है।
Jeremy Renner काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की तरह दिखते हैं और अगर क्लार्क के ऊपर कभी कोई बायोपिक बनती है तो हॉलीवुड अभिनेता उनकी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें, माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 2013 से 2015 तक 394 मुकाबलों में 17000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
4- Tom Hiddleston, जेम्स एंडरसन की भूमिका निभा सकते हैं
Tom Hiddleston as James Anderson (Pic Source-Twitter)
इंग्लिश अभिनेता Tom Hiddleston MCU मूवी में Loki का किरदार निभाते हैं। इस फ्रेंचाइजी में उनकी पहली मूवी थोर थी जो 2010 में रिलीज हुई थी। यही नहीं 2021 में उन्हें टीवी सीरीज Loki में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा गया था। Tom Hiddleston की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।
बता दें, Tom Hiddleston काफी हद तक इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तरह दिखते हैं। जेम्स एंडरसन की बात की जाए तो उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। ऐसे कई रिकॉर्ड है जो जेम्स एंडरसन ने इस खेल में बनाए और तोड़े हैं। अगर भविष्य में कभी जेम्स एंडरसन के ऊपर बायोपिक बनती है तो Tom Hiddleston उनकी भूमिका निभाने के लिए सबसे पहली पसंद होंगे।
3- Mark Ruffalo, ब्रैड हॉज की भूमिका काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं
Mark Ruffalo as Brad Hodge (Pic Source-Twitter)
Mark Ruffalo MCU सिनेमा में 2012 से हैं। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी में Hulk/Bruce Banner की भूमिका निभाई है। Mark Ruffalo ने MCU में जो मूवीज और एक टीवी सीरीज में काम किया है।
Mark Ruffalo काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज की तरह दिखते है। ब्रैड हॉज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 46 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 1261 रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और 750 मुकाबलों में 33000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
2- Chris Hemsworth, शेन वॉर्न की भूमिका निभा सकते हैं
Chris Hemsworth as Shane Warne (Pic Source-Twitter)
ऑस्ट्रेलिया अभिनेता Chris Hemsworth की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। उन्होंने MCU में 2011 में डेब्यू किया था। वो इस फ्रेंचाइजी में Thor की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस में हिट रहती हैं।
ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न ने एक बार इस बात का खुलासा किया था कि अगर उनके ऊपर कोई बायोपिक बनती है तो या तो उसमें Leonardo DiCaprio उनका रोल निभाए या Chris Hemsworth। Chris Hemsworth भी काफी हद तक शेन वॉर्न जैसे ही दिखते हैं।
शेन वॉर्न की बात की जाए तो उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर में गिना जाता है। उन्होंने 1992 से 1960 तक ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खेलते हुए 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट झटके हैं। टेस्ट क्रिकेट में शेन वॉर्न सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। 1999 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में शेन वॉर्न ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 10 मैच में 20 विकेट अपने नाम किए थे।
1- Benedict Cumberbatch, इयोन मोर्गन की भूमिका निभाते हुए आ सकते हैं नजर
Benedict Cumberbatch as Eoin Morgan (Pic Source-Twitter)
इंग्लिश अभिनेता Benedict Cumberbatch ने अभी तक कई मूवीज में काफी अच्छा अभिनय किया है और उनकी फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। MCU में Benedict डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका निभाते हैं जो काफी प्रसिद्ध कैरेक्टर है।
Benedict काफी शांत स्वभाव के हैं और उनमें और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन में काफी समानता है। इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। अगर कभी इयोन मोर्गन के ऊपर बायोपिक बनती है तो Benedict उनकी भूमिका को निभाते हुए नजर आ सकते हैं।