Travis Head (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024, SRH vs LSG: Travis Head Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घर पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से मात दी। इस जीत के बाद टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर गई है। इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद ने 10 ओवरों के अंदर ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।
ट्रैविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा के बीच 167 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई। ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाज इस जीत के हीरो रहे, लेकिन ट्रैविस हेड ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। ट्रैविस हेड (Travis Head) ने मैच के बाद अभिषेक शर्मा के साथ बल्लेबाजी और आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अभिषेक शर्मा बहुत मेहनत करता है- ट्रैविस हेड
लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद ट्रैविस हेड (Travis Head) जमकर अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए नजर आए। साथ ही स्पिन के खिलाफ उनके खेल की भी तारीफ की। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद ट्रैविस हेड ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,
‘आज बहुत मजा आया। इसे 10 ओवर में पूरा करके अच्छा लगा। अभि और मेरी इस तरह की कुछ साझेदारियां रही हैं। पूरा ध्यान अच्छे पोजिशन में आने, और पावरप्ले का अच्छे से इस्तेमाल करने के ऊपर था। मुझे पता है कि वह (अभिषेक शर्मा) कितनी मेहनत करते हैं और कितनी गहराई से सोचते हैं, स्पिन के खिलाफ उनका खेल किसी से पीछे नहीं है। हम एक-दूसरे की बहुत अच्छी तारीफ करते हैं। पिछले कुछ गेम से चूकने के बाद उसे फिर से रन बनाते हुए देखकर अच्छा लगा।’
वे चाहते हैं कि मैं इसी तरह से खेलूं- हेड
ट्रैविस हेड (Travis Head) ने आगे इस बात पर भी जोर दिया है कि स्पिन के खिलाफ हिट करने की उनकी ताकत टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए कारगार साबित होगी।
‘(स्पिन हिटिंग पर) यह ऐसी चीज है जिस पर मैं काम कर रहा हूं, वेस्टइंडीज में भी ये बड़ी मदद करेगा। मॉर्डन खेल में 360 तक जाना अहम है। (निडर क्रिकेट पर) पिछले 12 महीनों से वे इसी तरह चाहते थे कि मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलूं, और यही मुझे यहां भी करने के लिए कहा गया है। ऐसा कुछ भी नहीं है जो मुझे बदलना पड़ा है।’