England vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)
वर्ल्ड कप 2023 में कल (15 अक्टूबर) इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। जिस तरह से इंग्लैंड की टीम हाल के दिनों में क्रिकेट खेल रही थी उसको देखकर सभी को ऐसा लग रहा था कि जोस बटलर की अगुवाई में उनकी टीम अफगानिस्तान को आसानी से हरा देगी। लेकिन इस मैच का जो परिणाम निकला उसने सभी को हैरान कर दिया।
इस मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर सभी को हैरान कर दिया। इसे वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। इस मैच के बाद हर कोई अफगानिस्तान की टीम और उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अफगानिस्तान की जमकर तारीफ की है।
रवि शास्त्री ने जमकर की अफगानिस्तान की तारीफ
रवि शास्त्री, जो एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने अफगानिस्तान की इस खास उपलब्धि की जमकर तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने भावनाओं को व्यक्त किया और कहा, “अफगानिस्तान आपको सलाम। आपने खेल के इतिहास में तो नहीं लेकिन वर्ल्ड कप क्रिकेट में सबसे बड़ा उलटफेर किया है। रेस्पेक्ट।”
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इंग्लैंड को इस तरह से वर्ल्ड कप के मुकाबले में उलटफेर का शिकार होना पड़ा हो। इससे पहले भी वो कई बार इस तरह से कमजोर टीमों के खिलाफ मुकाबले हार चुके हैं। हालांकि अब देखना यह होगा कि आने वाले मुकाबलों में जोस बटलर और उनकी टीम किस तरह से वापसी करती है।
वहीं आज की बात करें तो 16 अक्टूबर को मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमों को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में दोनों ही टीमें आज वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: ऐसा अभ्यास सिर्फ Rashid Khan ही कर सकते हैं