BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहा हूं: गुजरात दिवस पर हार्दिक पांड्या ने सभी को ढेर सारी बधाई दी

#image_title

Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)

आज यानी 1 मई को गुजरात और महाराष्ट्र दिवस मनाया जा रहा है। बता दें, हर साल 1 मई को गुजरात और महाराष्ट्र से दिवस मनाया जाता है। यह दिन उत्साह के साथ मनाया जाता है क्योंकि 63 साल पहले आज ही के दिन दोनों राज्यों की नींव रखी गई थी। इसी को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सभी लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से छह में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वो इस सीजन की अंक तालिका में पहले पायदान पर हैं।

यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस ने इस बेहतरीन टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। गुजरात दिवस पर हार्दिक पांड्या ने राज्य के सभी लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहा हूं: हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने रिलीज में कहा कि, ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि इंडियन प्रीमियर लीग में मैं गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहा हूं। जब भी मैं मैदान पर आता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं गुजरात के सभी लोगों के लिए यहां खेल रहा हूं और वो भी मेरे खेल का काफी अच्छी तरह से लुफ्त उठाते हैं। हमारी टीम को आप सब ऐसे ही प्यार देते रहें। हमें पूरा भरोसा है कि हम इस सीजन में भी ट्रॉफी अपने नाम करेंगे। सभी फैंस को गुजरात दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।’

बता दें, गुजरात टाइटंस को अब अपना अगला मुकाबला 2 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इस सीजन में इतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक 8 मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज की है जबकि छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब उन्हें यहां से हर मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से मात दी थी। अब देखना यह होगा कि क्या इस सीजन में भी गुजरात टाइटंस इस बेहतरीन टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।

Exit mobile version