BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘यह बहुत खास है, गोल्ड इज गोल्ड’, Asian Games 2023 में भारत की जीत के बाद महिला क्रिकेटर्स की आई प्रतिक्रियाएं

‘यह बहुत खास है, गोल्ड इज गोल्ड’, Asian Games 2023 में भारत की जीत के बाद महिला क्रिकेटर्स की आई प्रतिक्रियाएं

#image_title

Smriti Mandhana (Image Source: Twitter/X)

Gold Medal for India: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (india women cricket team) ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में स्वर्ण पदक जीत लिया है। उसने फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से मात दी। यह ऐतिहासिक जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स 2010 और 2014 में हिस्सा नहीं लिया था। इस तरह भारतीय टीम ने अपना पहला गोल्ड मेडल हासिल किया है।

भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना पाई। मैच की हीरो रही तितास साधु (Titas Sadhu) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

जानें महिला क्रिकेटर्स ने क्या कहा?

इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह बहुत खास है। हमने इसे टीवी पर देखा है। जब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता, तो मेरे पास एक मैच था, जिस तरह से राष्ट्रगान बजाया गया और भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, मुझे लगता है कि यह बहुत खास था और मेरी आंखों में आंसू थे, वास्तव में खुशी है कि हम भारतीय दल की पदक तालिका में योगदान दे सके, सोना तो सोना है। वास्तव में खुशी है कि हमने आज हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।

#WATCH Titas Sadhu, a member of the Gold-winning Indian Women’s Cricket Team at the Asian Games says, “This is a really special feeling because we don’t get the chance every day to win a Gold medal, especially at a stage like Asian Games…I can convey my… pic.twitter.com/cbeUXRQHDw

— ANI (@ANI) September 25, 2023

Exit mobile version