MS Dhoni and Ruturaj Gaikwad (Pic Source-X)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पांच बार के विनर्स ने हाल ही में एक हैरान करने वाला फैसला किया। दरअसल IPL 2024 से ठीक पहले रुतुराज गायकवाड़ एमएस धोनी की जगह CSK के कप्तान बने हैं। इस खबर सुनने के बाद जाहिर तौर पर CSK और एमएस धोनी के फैंस को बड़ा झटका लगा। बता दें कि, पिछले सीजन एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता था।
इसी बीच सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है। गायकवाड़ ने कहा है कि कप्तानी को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और यह उनके लिए एक सम्मान की बात है। उन्होंने यह भी कहा है कि, बतौर CSK के कप्तान अपने समय को एन्जॉय करने पर फोकस कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले कुछ सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2021 में 635 रन, 2022 में 368 रन और पिछले सीजन (आईपीएल 2023) में 590 रन बनाए। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले के उद्घाटन मैच से एक दिन कप्तानी गायकवाड़ देकर सभी को चौंका दिया है।
CSK की कप्तानी मिलने पर रुतुराज गायकवाड़ ने दिया बड़ा बयान
CSK द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में रुतुराज गायकवाड़ ने कहा है कि, ”अच्छा लगता है। जाहिर है पर यह बड़ा सम्मान है। इससे भी बढ़कर यह बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हमारी जिस तरह की टीम है उसे देखते हुए मैं वास्तव में उत्साहित हूं। हर कोई अनुभवी है और इसलिए मेरे लिए करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है।
मेरे लिए अच्छी बात है कि मुझे रास्ता दिखाने के लिए माही (धोनी) भाई मेरी टीम में हैं। जड्डू ( जडेजा) भाई भी हैं, अज्जू (रहाणे) भाई भी हैं, जोकि एक बड़े कप्तान रहे हैं। ज्यादा चिंता की बात नहीं है, इसे एन्जॉय करनी की ओर देख रहा हूं।” CSK और धोनी के इस फैसले के बाद अब फैंस ये भी कयास लगा रहे हैं कि एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।
“Feels Good! It’s a privilege!” – Captain Rutu 🗣️🦁 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/HPyWuEajIg
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 21, 2024