T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter X)
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। तो वहीं यह पहला मौका है जब यूएसए में क्रिकेट के किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स का आयोजन हो रहा है। पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप के साथ अमेरिका में 2028 लाॅस एंजलिस ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल किया गया है। इन बड़े टूर्नामेंट्स का अमेरिका में आयोजन के बाद, इस बात की पूरी संभावना है कि आने वाले समय में यूएसए में क्रिकेट का परिदृश्य बदलने वाला है।
दूसरी ओर, अब क्रिकेट के यूएसए में बढ़ते प्रभाव को लेकर यूएसए क्रिकेट चेयरमैन वेणु पिसिके (Venu Pisike) ने बड़ा बयान दिया है। पिसिके का कहना है कि यह जाहिर तौर पर लोकल समुदाय को आकर्षित करेगा।
यूएसए क्रिकेट चेयरमैन Venu Pisike ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से वेणु पिसिके ने कहा- यूएसए में अब तक क्रिकेट मुख्य तौर पर प्रवासियों का खेल रहा है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की प्रचार और प्रसार के बाद, लोकल समुदाय में कुछ गति देखने को मिली है। यह निश्चित रूप से आने वाले समय में समुदाय को आकर्षित करने वाला है।
पिसिके ने आगे कहा- ये भी सच है कि क्रिकेट अब देश में जागरूकता ला रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद यहां पर होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है। यह एक अवसर है और यह निश्चित रूप से अमेरिकी समुदाय को आकर्षित करेगा।
साथ ही न्यूयाॅर्क में बने नए स्टेडियम को लेकर पिसिके ने बताया कि इस स्टेडियम का अगले हफ्ते उद्घाटन होने जा रहा है। इस स्टेडियम को बहुत ही कम समय में तैयार किया गया है, जो एक क्रिकेट के बुनियादी ढांचे का जल्द ही एक आश्चर्य बन जाएगा।