BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘यह थोड़ी दूर की बात है’- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने पर Eoin Morgan

‘यह थोड़ी दूर की बात है’- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने पर Eoin Morgan

#image_title

Eoin Morgan (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और साल 2019 में टीम को चैंपियन बनाने वाले इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने इंग्लिश टीम के वर्तमान हेड कोच मैथ्यू माॅट को रिप्लेस करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की खराब हालात के बाद इस बात की मांग और ज्यादा तेज हो गई है कि मैनेजमेंट में बदलाव किया जाए।

दूसरी ओर, वर्ल्ड कप में प्रसारणकर्ता के लिए काम कर रहे इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की है। तो वहीं टीम की कोचिंग करने को लेकर मोर्गन का कहना है कि यह थोड़ी दूर की बात है।

Eoin Morgan ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कोचिंग करने को लेकर इयोन मोर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा- फिलहाल यह थोड़ी दूर की बात है। हर किसी को मेरी बात पर अपनी राय देने का अधिकार है। लेकिन मैं इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट था कि इंग्लैंड का जो प्रदर्शन वर्ल्ड कप में रहा है, उसका क्या कारण हो सकता है।

मोर्गन ने आगे कहा- मैं यह सोचता हूं कि कोच और कप्तान को बदलने का विचार फिलहाल अच्छा नहीं हैं, सिर्फ वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के प्रदर्शन को देखकर। कोई कारण है जिसकी वजह से वह दोनों प्रारूप (वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप) में चैंपियन हैं।

वे (इंग्लैंड) बुरी टीम नहीं है। लेकिन मैथ्यू माॅट इस समय अपनी कोचिंग करियर की सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं, और यह एक ऐसी चुनौती है जिसे ठीक करने के लिए उन्हें USA में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 तक का समय मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें- CWC 2023: मिचेल मार्श जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं? Marcus Stoinis ने दिया बड़ा अपडेट

Exit mobile version