Paris Olympic Neeraj Chopra (Photo Source: Getty Images)
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक ने उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीता था लेकिन पेरिस में वह अपना गोल्ड नहीं बचा पाए। पेरिस ओलिंपिक का गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम को मिला। नदीम ने 92.97 मीटर तक भाला फेंका जो ओलिंपिक रिकॉर्ड है। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी इसकी बराबरी नहीं कर पाया।
नीरज चोपड़ा ने जो थ्रो फेंका वो 89.45 मीटर तक गया और उन्हें सिल्वर मेडल मिलेगा। जबकि तीसरे नंबर पर एक छोटे से देश ग्रेनाडा के खिलाड़ी एंड्रसन पीटर्स ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। पीटर्स ने 88.54 मीटर दूर अपना थ्रो फेंका था। इसी बीच नीरज के गोल्ड मेडल जीतने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनकी तारीफ में ट्वीट किया है। गंभीर का वो ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
Neeraj Chopra की तारीफ में Gautam Gambhir ने लिखी खास बात
गौतम गंभीर ने नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “यह आइकन हर भारतीय के लिए खुशी लाए बिना कभी नहीं लौटता”
The icon never returns without bringing joy to every Indian! 🇮🇳🇮🇳 #NeerajChopra 🥈 pic.twitter.com/eRI2Wc41DB
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 8, 2024
आपको बता दें कि, सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा भारत ऐसे दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं जिसने ओलिंपिक में दो मेडल जीता है। इससे पहले सिर्फ सुशील कुमार ही लगातार दो ओलंपिक (2008 और 2012) में मेडल जीत सके थे। महिला खिलाड़ियों की बात करें तो मनु भाकर ने इसी साल पेरिस ओलिंपिक में शूटिंग के दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं।
इससे पहले चैंपियन नीरज चोपड़ा ने मंगलवार 6 अगस्त को सीजन के सबसे बेस्ट 89.34 मीटर के साथ ओलिंपिक खेलों के पुरुष भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। टोक्यो ओलिंपिक में अपने प्रदर्शन की तरह, 26 साल के नीरज ने अपने शुरुआती थ्रो में ही 84 मीटर के सेल्फ ड्राइव क्वालीफाइंग अंक को पार कर लिया था।