Skip to main content

ताजा खबर

यहां देखें एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वालों की लिस्ट, रोहित शर्मा का नाम भी है शामिल

Indian cricketer Rohit Sharma (Getty Images)

एशिया कप ((Asia Cup) का 16वां संस्करण कल यानी 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। 17 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

आपको बता दें कि भारत ने सबसे अधिक बार (7) एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। इसके बाद श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच जीतने की बात करें तो दो भारतीय कप्तान इस लिस्ट में शामिल हैं। वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

इस आर्टिकल में ऐसे ही चार कप्तानों की चर्चा करेंगे, जिन्होंने एशिया कप में अब तक कप्तान के रूप में सबसे अधिक जीत दर्ज की है। आइए देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल है?

एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत (Most wins as Captain in Asia Cup)

एमएस धोनी (MS Dhoni)-

इस लिस्ट में शीर्ष पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम है, जिनके नाम सबसे अधिक जीत दर्ज है। एशिया कप में बतौर कप्तान धोनी ने 14 मैचों में जीत हासिल की है। 2016 में भारत ने धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीता था।

अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) –

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने 1997 में श्रीलंकाई टीम को चैंपियन बनाया था। उनके नाम बतौर कप्तान 9 जीत दर्ज है।

मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) –

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक बतौर कप्तान सबसे अधिक जीत के मामले में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने 7 मुकाबलों में कप्तान के रूप जीत हासिल की है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)-

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में चौथे स्थान पर है। उन्होंने एशिया कप में कप्तान के रूप में अब तक 7 जीत दर्ज की है। आगामी संस्करण में ये आंकड़ा बढ़ने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ें-  Asia Cup 2023, PAK vs NEP Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

আরো ताजा खबर

पिता पेशे से नाई, लेकिन बेटी ने भारतीय अंडर-19 महिला टीम में सेलेक्ट होने के बाद किया परिवार का नाम रौशन

Chandni Sharma (Image Credit- Twitter X)भारत की अंडर- 19 महिला टीम ए में 18 साल की लेग स्पिनर चांदनी शर्मा (Chandni Sharma) पहली बार जगह बनाने में सफल रही हैं।...

जानें कैसे ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में 27 करोड़ से भी ज्यादा कमा सकते हैं?

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant), हाल में ही आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। गौरतलब...

अब राजस्थान के रंग में रंग चुके हैं Nitish Rana, पहला मिशन होगा KKR के खिलाफ ही रन बनाना

Nitish Rana (Image Credit- Instagram)Rajasthan Royals ने इस बार कई स्टालिश बल्लेबाज भी अपने टीम में शामिल किए हैं, जिसमें से एक नाम Nitish Rana का भी है। राणा जी...

BGT: “वे अब घर से बाहर एक बेहतर टीम है…”, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान

Team India & Ricky Ponting (Photo Source: Getty Images)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर भारत ने शानदार अंदाज में सीरीज की शुरुआत...