Yashasvi Jaiswal (Pic Source-X)
भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेटिंग करियर में एक बड़ा कदम उठाया है। यशस्वी जायसवाल को अब भारतीय घरेलू क्रिकेट में मुंबई की जगह किसी दूसरी टीम की ओर से खेलते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट का मानना है कि धाकड़ बल्लेबाज जो अपने U19 के दिनों से मुंबई की ओर से खेल रहे हैं वह अब टीम का साथ छोड़ना चाहते हैं और अगले सीजन से उन्हें गोवा की ओर से खेलते हुए देखा जा सकता है।
यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मेल किया है। यशस्वी जायसवाल पहले खिलाड़ी नहीं है जो मुंबई टीम का साथ छोड़कर गोवा से खेलना चाहते हैं। इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड भी गोवा टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ चुके हैं।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि,’यशस्वी जायसवाल ने हमें NOC दे दिया है। उन्होंने इसके पीछे का कारण नहीं बताया है लेकिन वह गोवा टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।’
आईपीएल 2025 में यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं
इस समय आईपीएल 2025 भी खेला जा रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक यशस्वी ने इस सीजन में निराशाजनक बल्लेबाजी की है। धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने तीन मैच में सिर्फ 34 रन ही बनाए हैं। उन्होंने यह रन 11.33 के औसत और 106.25 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं और उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर अभी तक 29 रन का रहा है।
यही वजह है कि राजस्थान रॉयल्स इस समय आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 9वें पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स ने तीन मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। भले ही अभी तक सलामी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं लेकिन आने वाले मैच में उन्हें शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ छह रन से जीता था और अब उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 अप्रैल को चौथा मुकाबला खेलना है।