Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Instagram)
हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, जहां इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी थी। जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक लगाकर खुद को साबित कर दिया था, वहीं उनका दमदार प्रदर्शन दूसरे टेस्ट मैच में भी जारी रहा और अब इस खिलाड़ी को फिटनेस का भूत सवार हो गया है।
टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज यशस्वी जायसवाल के लिए बेहद खास बन गई, जहां इस बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में शतक लगाने के साथ-साथ सीरीज में भी सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इन 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी ने सबसे ज्यादा 266 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला था।
अब यशस्वी जायसवाल को फिटनेस में करना है टॉप
*सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल।
*हाल ही में जायसवाल ने फैन्स के साथ शेयर की है नई इंस्टाग्राम रील।
*इस रील वीडियो में यशस्वी GYM में वर्कआउट करते आ रहे हैं नजर।
*वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज की कर रहे हैं तैयारी।
इंस्टाग्राम पर यशस्वी जायसवाल ने ये वीडियो किया है शेयर
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद बल्लेबाज का पोस्ट
टी-20 सीरीज में होगी युवा खिलाड़ी से टीम को उम्मीद
आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलेगी, इस वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज होगी। इसी टी-20 सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया का हिस्सा हैं, ऐसे में टीम को इस खिलाड़ी से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इससे पहले IPL में यशस्वी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनको टी-20 सीरीज के लिए भी चुना गया है। साथ ही तिलक वर्मा भी पहली बार टीम इंडिया में चुने गए हैं और उनका भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू हो सकता है।