Vikram Rathour and Yashasvi Jaiswal (Pic Source-Twitter)
डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारत की ओर से युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 171 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
तमाम लोग यशस्वी जायसवाल की इस बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यही नहीं पहले टेस्ट मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने की वजह से जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। अब इसी को लेकर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने युवा खिलाड़ी की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की है।
विक्रम राठौर ने खेल के दूसरे दिन के लंच से पहले कहा कि यशस्वी ने अपनी पारी की शुरुआत काफ़ी धीमी तरीके से की लेकिन जब एक बार वो अपनी लय में आ गए उसके बाद उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में वो भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक विक्रम राठौर ने कहा कि, ‘टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन उन्होंने लंच से पहले 90 गेंदों पर कुछ 20 रन बनाए थे। मेरे लिए यह उनकी पारी की हाईलाइट थी। एक ऐसा खिलाड़ी जो अपने कैरेक्टर के खिलाफ जाकर बल्लेबाजी कर सकता है और साथ ही समय आने पर बड़ा स्कोर बना सकता है उसको खेलते हुए देखना सच में बहुत ही बड़ी बात है। मुझे उनका भविष्य काफी अच्छा लग रहा है और ऐसा भी लगता है कि वो भारतीय टीम की ओर से तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।’
इंडियन प्रीमियर लीग में ही यशस्वी ने यह दिखा दिया था कि वो कितने आक्रमक क्रिकेटर हैं: विक्रम राठौर
विक्रम राठौर ने आगे कहा कि, ‘मैं पहले चयनकर्ता भी रह चुका हूं और हम जब किसी खिलाड़ी को चुनते हैं तो इसी सोच के साथ उसे लेते हैं कि वो भारत के लिए आने वाले 10 सालों तक खेले। यशस्वी जायसवाल के अंदर वो काबिलियत है। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने यशस्वी के साथ पहले काम नहीं किया है, लेकिन मैंने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए देखा है और हम सब जानते हैं कि वो कितने आक्रामक बल्लेबाज हैं।
यशस्वी जायसवाल के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो टीम की परिस्थिति को समझते हैं और उसके बाद ही अपने शॉट्स खेलते हैं।’