Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
युवा बल्लेबाज Rinku Singh अपनी मस्ती में मस्त रहने वाले खिलाड़ी हैं, उनका ये अवतार मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह नजर आता है। इस समय रिंकू श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं, वहां से इस खिलाड़ी का एक वीडियो सामने आया है। जहां इस वीडियो में रिंकू एक दम टेंशन फ्री होकर, मौसम का मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं ड्रेसिंग रूम के अंदर।
कैसा रहा 2 मैचों में Rinku Singh का प्रदर्शन?
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अभी तक कुल 2 टी20 मैच खेले हैं, दोनों में ही भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं इस दौरान Rinku Singh की सिर्फ एक मैच में बल्लेबाजी आई थी, तो दूसरे मैच में उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। पहले टी20 मैच में रिंकू सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे, अब देखना होगा की आखिरी टी20 मैच में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है।
Rinku Singh तो ड्रेसिंग रूम में मौसम का मजा ले रहे थे
*टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच में बारिश ने डाला था काफी खलल।
*इस बीच बल्लेबाज Rinku Singh टीम के ड्रेसिंग रूम में रिलैक्स करते आए नजर।
*जहां रिंकू हाथ में चाय का कप लेकर घूम रहे थे, वहीं एक चाय उन्होंने रवि को भी थी।
*अपनी मस्ती में मस्त रहते हैं रिंकू, हर खिलाड़ी के साथ करते हैं मजाक-मस्ती भी।
ये वीडियो काफी पसंद आया है Rinku Singh का फैन्स को
Nothing like a cup of hot tea on a rainy day 😅☕#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia pic.twitter.com/Ij3hCXO8Q0
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 28, 2024
शानदार कैच भी पकड़ा टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने
Yet again, #TeamIndia managed to shut down the Sri Lankan innings cheaply after a promising start 🤯
Watch the action from #SLvIND LIVE now on Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3, Sony Sports Ten 4 & Sony Sports Ten 5 🙌 🔥#SonySportsNetwork pic.twitter.com/7Vfd50meYp
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 28, 2024
पूर्व कोच ने रिंकू को लेकर दिया था बड़ा बयान
बल्लेबाज रिंकू सिंह के लिए साल 2023 काफी लकी रहा था, 2023 IPL में उन्होंने 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े थे लगातार। फिर उन्होंने 2023 में ही टीम इंडिया से अपना टी20 और वनडे डेब्यू किया था, अब बस उनका टेस्ट क्रिकेट खेलना बाकी है। जिसे लेकर टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बयान दिया था, जहां विक्रम राठौड़ ने अपने बयान में कहा था कि- रिंकू का फर्स्ट-क्लास में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और वो एक अच्छे टेस्ट क्रिकेटर बन सकते हैं। वैसे क्रिकेट के जानकार रिंकू को सिर्फ टी20 प्रारूप का ही अहम खिलाड़ी मानते हैं।