Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)
काफी समय से Yuzvendra Chahal को टीम इंडिया में चुना तो जा रहा था, लेकिन उनको अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। जिसके बाद फैन्स का कहना था कि इस खिलाड़ी की किस्मत काफी खराब है, इन सभी बातों पर चहल ने अभी तक किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है और नई टीम से खेलने के लिए सीधे विदेश चले गए हैं।
क्या करियर खत्म Yuzvendra Chahal का?
Yuzvendra Chahal को टीम इंडिया से खेले 1 साल का समय हो गया है, दूसरी ओर अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बन गए हैं। ऐसे में गंभीर को टीम में वो खिलाड़ी चाहिए, जो गेंदबाजी के साथ-साथ दमदार बल्लेबाजी भी करते हो। ऐसे में चहल की टीम इंडिया में वापसी होती नजर नहीं आ रही है, वैसे इस खिलाड़ी ने अगस्त 2023 में टीम इंडिया से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।
मजबूरी में Yuzvendra Chahal जुड़े एक नई विदेशी टीम के साथ
*टीम इंडिया से मौका ना मिलने के बाद Chahal ने किया नई टीम से करार।
*Northamptonshire से बचे हुए काउंटी वनडे कप के मैच खेलेगा स्पिनर।
*हाल ही में टीम ने किया है युची चहल को साइन, इसी टीम से Shaw भी खेल रहे हैं।
*Northamptonshire ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी ये जानकारी।
Yuzvendra Chahal को लेकर टीम ने शेयर किया ये पोस्ट
A post shared by Northamptonshire Steelbacks (@northantsccc)
हाल ही में मैच से पहले स्पिनर की कुछ ये नई तस्वीरें आई हैं सामने
A post shared by Kent Cricket (@kentcricket)
एक नजर डालते हैं चहल के इंटरनेशनल करियर पर
युजी चहल ने अभी तक टीम इंडिया से सिर्फ वनडे और टी20 प्रारूप ही खेला है, साथ ही टेस्ट क्रिकेट वो अपने करियर में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में चहल का साल 2016 में भारतीय टीम से डेब्यू हुआ था, ये डेब्यू उनका जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ था। वहीं अब तक ये स्पिन गेंदबाज टीम इंडिया से 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है, जिसमें उनके नाम 96 विकेट हैं। वहीं 72 वनडे मैचों में चहल ने अभी तक कुल 121 बल्लेबाजों को आउट किया है।