BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मोहम्मद सिराज से आरसीबी की अंदरूनी जानकारी मांग रहा था सटोरिया, तेज गेंदबाज ने तुरंत BCCI को किया रिपोर्ट

#image_title

Mohammad Siraj (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 का 16वां सीजन इस वक्त शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। सभी टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 पर जगह बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि एक सट्टेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से संपर्क किया है।

दरअसल वह सट्टेबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमे की अंदर की जानकारी जानना चाहता था। अब इस मामले को मोहम्मद सिराज ने BCCI और ACC (एंटी करप्शन यूनिट) को रिपोर्ट कर दिया है।

BCCI सूत्र ने दी बड़ी जानकारी

मोहम्मद सिराज से संपर्क करने वाले सट्टेबाज हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं जहां वो एक ड्राइवर की नौकरी करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस सट्टेबाज ने मोहम्मद सिराज से संपर्क किया था ताकि वह आईपीएल में सट्टेबाजी कर अपना खोया हुआ पैसा वापस पा सकें। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार BCCI और ACU ने मोहम्मद सिराज द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद तुरंत साइबर पुलिस से संपर्क किया।

साइबर पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्त में ले लिया है। BCCI सूत्र ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, ‘सिराज से संपर्क करने वाला कोई सट्टेबाज नहीं था। वह हैदराबाद का एक ड्राइवर है जो मैचों पर सट्टा लगाने का आदी है, उसने बहुत पैसा खो दिया था और अंदर की जानकारी जानने के लिए सिराज से संपर्क किया था। सिराज ने तुरंत सूचना दी। अधिकारियों ने उस आदमी को गिरफ्तार कर लिया है।’

BCCI ने हर फ्रेंचाइजी के लिए रखा है ACU अधिकारी

साल 2013 आईपीएल स्पॉट फीक्सिंग स्कैंडल में एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंडिला और CSK के पूर्व अधिकारी गुरूनाथ मईप्पन जैसे शख्स गिरफ्तार हुए थे। इस घटना के बाद BCCI ने सख्ती बरतते हुए हर फ्रेंचाइजी के लिए ACU अधिकारी रखा हुआ है।

आपको बता दें ACU अधिकारी टीम के साथ एक ही होटल में रहते हैं, और सभी गतिविधियों पर निगरानी रखते हैं। खिलाड़ियों के लिए एक ACU वर्कशॉप भी आयोजित किया जाता है जिसमें उन्हें बताया जाता है क्या उन्हें करना है और क्या नहीं करना है।

Exit mobile version