Siraj And Anushka Sharma (Image Credit- Instagram)
‘ये तो शुरू होते ही, खत्म हो गया’ इस लाइन को आज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साबित कर दिया, जहां सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में लंका की बल्लेबाजी को सही से शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया। अब हर कोई इस खिलाड़ी की तारीफ पर तारीफ कर रहा है, इसी कड़ी में विराट कोहली की वाइफ भी पीछे नहीं हैं।
मोहम्मद सिराज को हमेशा याद रहेगा ये मैच
वहीं एशिया कप 2023 के फाइनल में लंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन किसे पता था मोहम्मद सिराज अपने गेंदबाजी से तबाही मचाने वाले हैं। वहीं सिराज ने आज कुल 7 ओवर डाले, इस दौरान उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए और 21 रन देते हुए 1 मेडन ओवर भी डाला।
Anushka भाभी की इंस्टा स्टोरी देखी क्या मोहम्मद सिराज के लिए?
*सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज की हो रही है इस समय जमकर तारीफ।
*कोहली की वाइफ Anushka ने भी सिराज के लिए खास इंस्टा स्टोरी की पोस्ट।
*इस इंस्टा स्टोरी में अनुष्का ने लगाई है फाइनल मैच से सिराज की तस्वीर।
*साथ ही तस्वीर पर लिखा है- क्या बात है Miyan Magic
मोहम्मद सिराज के लिए Anushka Sharma की इंस्टा स्टोरी
जोफ्रा आर्चर का ये ट्वीट हो रहा है काफी ज्यादा वायरल
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
लंका टीम ने दिया टीम इंडिया को मामूली टारगेट
टीम इंडिया की तरफ से पहले सिराज और फिर हार्दिक की गेंदबाजी लंका टीम के लिए काल बनकर आई, जिसके बाद श्रीलंका टीम सिर्फ और सिर्फ 50 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं स्टेडियम में आए लंका के फैन्स ने घर जाना भी शुरू कर दिया है, दूसरी ओर टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करने गिल और ईशान किशन आए हैं। जो कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मैच को जल्दी खत्म करने में लगे हुए हैं। इससे पहले टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में सिर्फ बांग्लादेश से हारी थी, आखिरी ओवर तक गए इस मैच में गिल ने शतक जड़ा था। एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी।