Shami (Image Credit- Instagram)
क्रिकेट से दूर मोहम्मद शमी इन दिनों सोशल मीडिया के स्टार बनते जा रहे हैं, जहां वो आए दिन कोई ना कोई अपनी नई रील शेयर कर ही देते हैं। साथ ही वो हर रील वीडियो में बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं सर्जरी के बाद से, इस बीच गेंदबाज की एक और नई रील सामने आई है जिसमें उनका अलग अवतार नजर आया है। जो फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है।
आज-कल नया शौक चढ़ा है मोहम्मद शमी को
जी हां, सर्जरी के कारण मोहम्मद शमी IPL 2024 नहीं खेल पा रहे हैं, ऐसे में उनको नया शौक चढ़ा है। जहां आज-कल शमी अपने YOUTUBE चैनल पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं, जहां वो हर मैच अपनी राय देते हैं और रोज नए-नए वीडियो पोस्ट करते हैं। साथ ही शमी के चैनल को कई हजारों लोग देखते हैं और उनके चैनल के कई लाखों में सब्सक्राइबर्स हैं।
मोहम्मद शमी को चढ़ा इंस्टा रील्स का तेज बुखार
*मोहम्मद शमी इन दिनों सोशल मीडिया पर हैं काफी ज्यादा ही एक्टिव।
*इसी कड़ी में उन्होंने एक रील वीडियो शेयर की है इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ।
*जहां अपनी नई रील वीडियो में शमी डॉग्स के साथ में नजर आ रहे हैं ।
*इस तरह की रील्स आए दिन शमी इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।
ये नई इंस्टा रील वीडियो शेयर की है मोहम्मद शमी ने
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
लगातार कुछ ना कुछ करते रहते हैं इंस्टाग्राम पर पोस्ट
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
कैसा चल रहा है शमी की टीम का प्रदर्शन?
साल 2023 में शमी ने गुजरात से खेलते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी, इस साल टीम को उनकी कमी साफ खल रही है। तो दूसरी ओर गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है, GT टीम ने अभी तक लीग में 6 मैच खेले हैं जिसमें से टीम को 3 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब टीम का अगला मैच 17 अप्रैल के दिन होगा, जब दिल्ली के खिलाफ गिल की टीम खेलने उतरेगी।