Shami (Image Credit- Instagram)
हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी का दमदार प्रदर्शन रहा था, भले ही इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के खाते में आए थे। लेकिन सारी सुर्खियां शमी बटोर ले गए थे, वहीं अब क्रिकेट से दूर इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया है जिसने लाखों फैन्स का दिल जीत लिया है।
मोहम्मद शमी ने कितने विकेट झटके थे?
वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआत मैचों में मोहम्मद शमी को मौके नहीं मिल रहे थे, लेकिन जैसे ही इस खिलाड़ी की अंतिम 11 में एंट्री हुई। इन्होंने पूरी कहानी बदलकर रख दी, जिसके बाद वर्ल्ड कप खत्म होने तक शमी के खाते में सबसे ज्यादा विकेट रहे। जहां इस गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में कुल 7 मैच खेले थे और इन सभी मुकाबलों में शमी ने अपने नाम 24 विकेट किए थे।
जब बीच सड़क पर मोहम्मद शमी दौड़ पड़े मदद करने
*मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया पोस्ट।
*सड़क हादसे में घायल हुए युवक की बचाई शमी ने जान।
*शमी के सामने पहाड़ी से नीचे गिरी थी युवक की कार।
*तेज गेंदबाज ने युवक को बचाया, कैप्शन में लिखी पूरी बात।
ये वीडियो शेयर किया है मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
कुछ समय पहले अपनी मां के साथ तस्वीर की थी पोस्ट
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
वर्ल्ड कप हार को हुआ आज 1 हफ्ता
जी हां, आज से ठीक 1 हफ्ते पहले यानी की 19 तारीख को टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल हार गई थी, इस खिताबी जंग में रोहित की टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। अहमदाबाद में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी सुपर फ्लॉप रही थी और टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल हार गई थी। इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच अपने नाम किए थे और एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था क्रिकेट जगत में। वहीं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम रहे थे, कोहली ने 765 रन बनाए थे और वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे।