Shami (Image Credit- Instagram)
इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन देखने लायक है, भले ही शुरूआती मैचों में शमी को खेलना का मौका नहीं मिला था। लेकिन जैसे ही शमी की अंतिम 11 में एंट्री हुई, उन्होंने पूरी कहानी को ही बदल कर रख दिया। अब बस टीम इंडिया के फैन्स पूरे मैच में, इस शमी की गेंदबाजी का इंतजार करते हैं और वो भी अपने प्रदर्शन से सभी को खुश कर देते हैं।
कब मिला मोहम्मद शमी को मौका?
अभी मोहम्मद शमी टीम इंडिया में सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती मैचों में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन जैसे ही हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ चोट लगी, वैसे ही शमी की अंतिम 11 में जगह बन गई। जहां उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था वर्ल्ड कप 2023 का और इस मैच में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम कर खुद को साबित कर दिया।
मोहम्मद शमी इंस्टा स्टोरी के जरिए बल्लेबाजों को डरा रहे हैं
*वर्ल्ड कप 2023 में कुछ ही मैचों में शमी ने दिखाया है दमदार प्रदर्शन।
*शमी ने महज 4 मैचों में अपने नाम कर लिए हैं कुल 16 विकेट।
*इस बीच तेज गेंदबाज सोशल मीडिया पर भी है काफी ज्यादा एक्टिव।
*हाल ही में अफ्रीका मैच से खुद की एक तस्वीर की है इंस्टा स्टोरी पर शेयर।
एक नजर मोहम्मद शमी की इंस्टा स्टोरी पर
साथ ही गेंदबाज ने नया पोस्ट भी किया है शेयर
View this post on Instagram
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
टीम इंडिया का टारगेट है जीत नंबर 9
दूसरी ओर टीम इंडिया ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 8 मैच जीत लिए हैं, वहीं अब टीम को अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है और ये मैच टीम के लिए 9वें नंबर का मैच होगा। जिसमें टीम इंडिया का सामना नीदरलैंड से होगा, ये मुकाबला 12 तारीख को बैंगलोर में खेला जाएगा और टीम इंडिया वहां पहुंच गई है। वहीं 15 तारीख को वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा, उसके बाद दूसरा सेमीफाइनल 16 तारीख को होगा और फिर 19 तारीख को खिताबी जंग अहमदाबाद में होगी।