Mohammad Shami. (Image Source: Getty Images)भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सुपरहिट रहे। उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन हार्दिक पांड्या चोटिल हुए जिसके बाद उनकी जगह टीम में शमी की एंट्री हुई थी। एंट्री के साथ ही मोहम्मद शमी ने पूरे टूर्नामेंट में धूम मचा दी थी।
एडम जाम्पा ने इस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 23 विकेट लिए थे, लेकिन महज 7 मैचों में 24 विकेट लेने वाले शमी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। हालांकि, शमी ने पूरा टूर्नामेंट दर्द में खेला था और टूर्नामेंट के बाद वह चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा जिसके कारण वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी हिस्सा नहीं थे।